नई दिल्ली, PM Imran Khan मंगलवार को पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ‘इस्लामिक सहयोग संगठन’ (Organisation of Islamic Cooperation) को संबोधित करते हुए आतंकवाद से इस्लाम के जुड़ने का ज़िक्र करते हुए सभी मुस्लिम देशों को भी इसका दोषी ठहराया.
मंगलवार को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में ‘इस्लामिक सहयोग संगठन’ के उद्घाटन समारोह में पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शरीक हुए. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद और इस्लाम जैसे मुद्दों पर बात की. उन्होंने अमेरिका पर हुए साल 2001 के हमले को याद करते हुए कहा, 9/11 के बाद से दुनिया के सामने इस्लाम और मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत बढ़ गई, आतंकवाद और इस्लाम को साथ में जोड़ कर देखा जाने लगा. उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया के सामने मुसलमानों पर एक अलग ही छवि बन गयी जो गलत थी, इसके बाद उन्होंने नाराज़गी जाहिर करते हुए आगे की बात कही कि अफ़्सोस इस बात का है कि इस मामले में दुनिया के बाकी मुस्लिम देशों ने भी कोई कदम नहीं उठाया.
उन्होंने अपने इस संबोधन में आगे कहा, मैंने एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर पूरी दुनिया देखी है. मैं मानता हूं कि 9/11 की घटना के बाद लोगों में इस्लामोफोबिया काफी बढ़ गया है. एक धर्म को आतंकवाद से कैसे जोड़ा जा सकता है. पाक पीएम ने सवाल उठाते हुए आगे कहा, इस दुनिया में क्या दो तरह के मुस्लिम हो सकते हैं? एक उदारवाद मुस्लिम और एक कट्टर मुस्लिम और दोनों एक दूसरे से अलग कैसे हो सकते हैं.
वर्ष 2019 में हुई न्यूजीलैंड की घटना का ज़िक्र करते हुए भी इमरान खान बोले, मस्जिद में आकर एक आदमी का सभी को गोली से मारना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इस संबंध में मुस्लिम राष्ट्रों को भी सोचने की ज़रुरत है. उन्हें सोचना होगा की इसपर काम कैसे किया जाए.
बता दें कि इस समय पाकिस्तान में मौजूदा सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. पकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान की सरकार जल्द ही सत्ता से हाथ धो सकती है. जहां पाकिस्तान की विपक्ष की सरकार ने मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास मत जाहिर कर दिया है.
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…