नई दिल्ली. PM Garib Kalyan Anna Yojna मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान लाई गई गरीब कल्याण अन्न योजना को अब मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद यह जानकारी दी. मोदी सरकार की यह योजना 30 नवंबर को खत्म हो रही थी, जिससे […]
नई दिल्ली. PM Garib Kalyan Anna Yojna मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान लाई गई गरीब कल्याण अन्न योजना को अब मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद यह जानकारी दी. मोदी सरकार की यह योजना 30 नवंबर को खत्म हो रही थी, जिससे पहले ही सरकार ने इस योजना को मार्च तक बढ़ा दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया की इस पर कुल 53,344 करोड़ का खर्च आएगा, जिससे करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।
कृषि कानून भी लिये वापस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु पर्व के मौके पर तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। आज हुई कैबिनेट की बैठक में तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए एक बिल को मंजूरी दे दी गई. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद इस बिल को संसद में पेश किया जाएगा। आपको बता दें मोदी सरकार के इस योजना की अंतिम तिथि पहले 30 नवंबर थी, जिस पर विपक्षी दल के नेताओं ने हल्ला मचाया था. केजरीवाल सरकार के नेताओं ने इस बात को पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कमी से जोड़ा था, उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम कर दिए और मुफ्त राशन योजना बंद कर दी. सरकार के इस फैसले को कई राजनीतिक पार्टियां आने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रही हैं.