PM Garib Kalyan Ann Yojna: कोरोना वायरस के महासंकट में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के अलग-अलग इलाकों में गरीब लोगों को राशन मिलना शुरू हो गया है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की अवधि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया. विश्व में फैली की इस महामारी की वजह से लंबे समय तक अब लोगों को पाबंदियों में रहना होगा. काम- करोबार करीब करीब ठप्प ही रहेंगे. ऐसे में देश के गरीब लोगों को परेशानी न हो इसके लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया था. केंद्र सरकार की यह योजना 30 जून तक जारी रहेग.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को इस योजना की घोषणा की थी. भाजपा सरकार की इस योजना में देश के करीब 80 करोड़ लोग कवर हो रहे हैं. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब लोगों को प्रतिमाह 5 किलो गेंहू या चावल मुफ्त और एक किलो दाल मुहैया कराई जाएगी. आम दिनों में सरकारी राशन बांटने वाले डीलर ही गरीबों तक यह लाभ पहुंचाएंगे.
कोरोना महामारी में देश की हालात को देखते हुए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब सरकार बिना राशन कार्ड धारकों को भी अनाज देने पर विचार कर रही है. जल्द ही सरकार इस बाबत आदेश जारी भी कर सकती है.