Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Ayodhya Visit: आज रामनगरी का दौरा करेंगे पीएम मोदी, देखें पूरा शेड्यूल

PM Ayodhya Visit: आज रामनगरी का दौरा करेंगे पीएम मोदी, देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। PM Ayodhya Visit: पीएम मोदी आज दो घंटे राम की नगरी अयोधया में बिताएंगे। यहां आने के बाद पीएम मोदी रामलला के दरबार में 15 मिनट तक रहेंगे। जन्मभूमि में रामलला के दर्शन-पूजन के बाद रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देजनर हवाई अड्डे से बाहर निकलने के बाद सुल्तानपुर-अयोध्या तथा […]

Advertisement
PM Ayodhya Visit: आज रामनगरी का दौरा करेंगे पीएम मोदी, देखें पूरा शेड्यूल
  • May 5, 2024 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। PM Ayodhya Visit: पीएम मोदी आज दो घंटे राम की नगरी अयोधया में बिताएंगे। यहां आने के बाद पीएम मोदी रामलला के दरबार में 15 मिनट तक रहेंगे। जन्मभूमि में रामलला के दर्शन-पूजन के बाद रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देजनर हवाई अड्डे से बाहर निकलने के बाद सुल्तानपुर-अयोध्या तथा लखनऊ-गोरखपुर हाईवे के दोनों किनारों को अयोध्या धाम तक बैरिकेडिंग लगाई जा रही है।

क्या है कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री मोदी पांच मई को शाम 5:35 बजे सीतापुर के धौरहरा हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से शाम 6:40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वो शाम 6:45 बजे सड़क मार्ग से चलकर सात बजे राम जन्मभूमि तक पहुंचेंगे। बता दें कि शाम सात से 7:15 बजे तक वो रामलला के दरबार में रहेंगे। यहां पर दर्शन-पूजन करने के बाद पीएम मोदी शाम 7:15 बजे से राम जन्मभूमि पथ के पास सुग्रीव किला से रोड शो करेंगे। वो यहां से लता मंगेशकर चौक तक रोडशो करेंगे। लता चौक पर रोड शो खत्म करने के बाद पीएम मोदी शाम 8:20 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

तैयारियां की जा रही

प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एयरपोर्ट से बाहर निकलकर सुलतानपुर हाईवे से नाका नवीन मंडी चौराहे से होते हुए गोरखपुर हाईवे की तरफ बढ़ेगा। हाईवे से महोबरा मार्ग पर चूड़ामणि चौराहा होते हुए टेढ़ी बाजार चौराहा आकर पीएम मोदी राम जन्मभूमि के गेट नंबर 11 से प्रवेश करेंगे। बता दें कि हाईवे से जन्ममूमि गेट तक इस पूरे मार्ग पर बांस-बल्ली से बैरिकेडिंग की जा रही है। साथ ही एंटी स्मॉग गन की मदद से रास्ते के ओवरब्रिज तथा अन्य स्थानों को धूल रहित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

Hardeep Nijjar killing: कनाडा पुलिस द्वारा 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर बोले एस जयशंकर, जानें क्या कहा?

Haryana: कांग्रेस प्रत्याशी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, खट्टर के खिलाफ लड़ रहे चुनाव

Advertisement