Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • E-mail claims to kill PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, फूले दिल्ली पुलिस के हाथ-पांव

E-mail claims to kill PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, फूले दिल्ली पुलिस के हाथ-पांव

E-mail claims to kill PM Narendra Modi: दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को एक ई-मेल मिला है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या करने की धमकी दी गई है. इसके बाद पीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस महीने पीएम को काफी रैली करनी है, इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

Advertisement
narendra modi, narendra modi death news, narendra modi death threat, modi death threat, delhi commissioner of police amulya patnaik, narendra modi news, narendra modi latest news, narendra modi twitter, narendra modi age, narendrs modi speech, india news
  • October 13, 2018 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस को शनिवार को एक ई-मेल मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को कथित तौर पर एक ई-मेल मिला, जिसमें यह बात कही गई है. इसमें दावा किया गया है कि पीएम को नवंबर 2019 में मार दिया जाएगा. इसके बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. इस महीने पीएम नरेंद्र मोदी को काफी रैली करनी है, लिहाजा उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह ई-मेल एक सर्वर के जरिए आया है, जिसे ट्रेस करने पर वह नॉर्थ ईस्ट के असम का निकला.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ई-मेल भेजने वाले की तशाल जारी है. जैसे ही पुलिस को यह ई-मेल मिला, वह एक्शन में आ गई. इस साल जून में पुणे पुलिस ने दावा किया था कि उन्हें कुछ खत मिले हैं, जिसमें माओवादी पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं. यह खत 18 अप्रैल, 2017 का था और इसे दिल्ली के मानवाधिकार कार्यकर्ता रोना विल्सन के घर से बरामद किया गया था.

इसके बाद पांच माओवादी शुभचिंतकों को गिरफ्तार कर लिया गया था. यह खत किसी ‘आर’ नाम के शख्स ने कॉमरेड प्रकाश के लिए लिखा था, जिसमें राजीव गांधी की तरह हत्या करने की बात कही गई थी. खत में यह भी लिखा था कि पीएम मोदी की किसी रोड शो में हत्या की जा सकती है.

Subramanian Swamy MJ Akbar Sexual Harassment: एम जे अकबर पर लग रहे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर पीएम मोदी को बोलना चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी

Rahul Gandhi Meets Revolutionary Poet Gaddar: राहुल गांधी से मिले क्रांतिकारी तेलुगु कवि गुम्मादी विट्ठल राव उर्फ गदर, कई मुद्दों पर की चर्चा

Tags

Advertisement