नई दिल्ली: दुबई अपनी आलीशान इमारतों, बुर्ज खलीफा और शानदार लाइफस्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर है। हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते हैं, लेकिन इस खूबसूरती को बनाने में मजदूरों का भी बड़ा योगदान है, जिनमें ज्यादातर यूपी-बिहार से आते हैं। ये मजदूर जिस दुबई को सजाने-संवारने में जुटे हैं, क्या आपने कभी सोचा है कि उनकी खुद की जिंदगी वहां कैसी है?
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दुबई में रहने वाले मजदूरों की भयावह हालत दिखाई गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से हॉल में सिंगल नहीं, बल्कि डबल बेड लगाए गए हैं, जहां लोग जानवरों की तरह एक-दूसरे के ऊपर लदे हुए सोने को मजबूर हैं। छत भी टिन के शेड से बनी है, जो गर्मी में हालात को और भी खराब कर देती है।
इस वायरल वीडियो में यूपी-बिहार समेत दुनिया के कई हिस्सों से आए मजदूरों की हालत देखी जा सकती है। मजदूरों के रहने की जगह ऐसी है जैसे किसी बड़े कैम्प में हजारों लोग ठूंस-ठूंस कर रखे गए हों। ये मजदूर दिन भर कड़ी मेहनत करने के बाद इसी जगह पर आकर आराम करते हैं। उनकी यह स्थिति देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा।
इस वीडियो पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। प्रणव रॉय ने इसे पोल्ट्री फार्म का अपडेट वर्जन बताया, वहीं तुषार जालावादिया ने लिखा, “भारत में रहो, कम से कम अपने परिवार के साथ सुरक्षित तो रहोगे।” कई लोग दुबई में अपनों के काम करने पर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन इस वीडियो ने सच्चाई को सबके सामने ला दिया है।
हालांकि, एक यूजर आदिल चौधरी ने अलग राय दी। उनका कहना है कि दुबई में मजदूरों को काम के बीच 3 घंटे का ब्रेक दिया जाता है, और रहने की जगहों पर एसी और रेस्टरूम की सुविधा भी होती है। उन्होंने कहा कि एक कमरे में 6 से ज्यादा लोग नहीं रह सकते, और उनके लिए बस की व्यवस्था भी होती है।
दुबई की चकाचौंध के पीछे मजदूरों की जिंदगी बेहद मुश्किल भरी है। जहां एक तरफ उन्हें आधुनिक सुविधाओं के साथ रहने का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी ओर उनकी हालत जानवरों से भी बदतर दिखती है। इस वीडियो ने उन सच्चाइयों को सामने लाया है, जिनसे लोग अक्सर अनजान रहते हैं।
ये भी पढ़ें: जहरीला था ये सुल्तान, रोजाना 35 किलो खाना खाकर महिलाओं से बनाता था शारीरिक संबंध, हो जाती थी मौत
ये भी पढ़ें: मुस्लिम इमामों से जबरन डांस करवा रहा चीन, पाकिस्तानियों का फूटा गुस्सा, जताई नाराजगी!
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…