Mallikarjun Kharge: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को राज्यसभा में आक्रामक नजर आये। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लिया। NDA सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने पीएम मोदी से हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांग ली। आइये जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि मल्लिकार्जुन खरगे को माफ़ी मांगनी पड़ी।
दरअसल खरगे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम द्वारा दिए गए भाषणों का जिक्र कर रहे थे। सभापति जगदीप धनखड़ को उन्होंने कहा कि किस तरह से कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को धर्म विशेष से जोड़ा गया। पीएम ने कई बार कांग्रेस पर हमला करते हुए विवादित बयान भी दिए। इसे लेकर पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सच बोलने वाले अक्सर कम बोलते हैं। वहीं झूठ बोलने वाले हमेशा बोलते रहते हैं। एक सच के बाद और सच की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन एक झूठ के बाद सैंकड़ों झूठ आदतन बोलते हैं। ये मोदी साहब की वाणी हैं। यदि ये सब सुनकर किसी को दुःख हुआ है तो मैं हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं। खरगे ने इस दौरान ये भी कहा कि पीएम ने पूरे चुनाव में हिंदू-मुस्लिम किया लेकिन उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। चुनाव आयोग ने कहा था कि कास्ट, धर्म आदि आधारित बातें नहीं होगीं लेकिन मोदी जी ने 300 से ज्यादा बार हिंदू-मुस्लिम बोला।
आज से लागू हो गए 3 नए क्रिमिनल लॉ, 10 पॉइंट्स में जानिए बड़े बदलाव
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…