Advertisement

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महाराष्ट्र में खेला शुरू! अचानक उद्धव से मिले फडणवीस

मुंबई/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब महाराष्ट्र से एक बड़ी सियासी तस्वीर सामने आई है. यहां आज यानी गुरुवार को बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात हुई है. इस मुलाकात की मुंबई से लेकर दिल्ली तक के सियासी गलियारों में चर्चा हो रही […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महाराष्ट्र में खेला शुरू! अचानक उद्धव से मिले फडणवीस
  • June 27, 2024 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

मुंबई/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब महाराष्ट्र से एक बड़ी सियासी तस्वीर सामने आई है. यहां आज यानी गुरुवार को बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात हुई है. इस मुलाकात की मुंबई से लेकर दिल्ली तक के सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है. इस बीच फडणवीस से हुई मुलाकात को लेकर उद्धव की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. उन्होंने कहा है कि आज महाराष्ट्र विधानसभा परिसर की लिफ्ट में देवेंद्र फडणवीस से अचानक मुलाकात हो गई है. हालांकि उन्होंने कहा कि न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे, ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.

कुछ बात करते दिखे दोनों नेता

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस की यह मुलाकात विधानसभा में हुई है. लिफ्ट में मिले दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया. इस दौरान उनके बीच कुछ बातचीत भी हुई. मालूम हो कि महाराष्ट्र में आज यानी गुरुवार से विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरूआत हो रही है. सत्र में शामिल होने के लिए पक्ष-विपक्ष के नेता विधानसभा पहुंचे थे. देवेंद्र फडणवीस के अलावा राज्य के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने भी उद्धव से मुलाकात की है.

क्या महाराष्ट्र में बदलेगा समीकरण?

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना करीब ढाई दशक तक गठबंधन में रह चुके हैं. बीजेपी आलाकमान के ठाकरे परिवार से बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं. हालांकि, 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दोनों दलों का गठबंधन टूट गया. जिसके बाद बीजेपी और ठाकरे परिवार के नेतृत्व वाली शिवसेना एक-दूसरे कट्टर सियासी दुश्मन बन गए. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में शिवसेना (ठाकरे गुट), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस के गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने सत्ताधारी गठबंधन एनडीए को करारी मात दी है. 48 लोकसभा सीटों में एमवीए को 31 और एनडीए को 17 सीटें मिली हैं.

यह भी पढ़ें-

शिवाजी पार्क में हुई पीएम मोदी की रैली पर उद्धव का तंज, कहा-ये सभी भाड़े के लोग…

Advertisement