Platform Ticket Price: प्लेटफॉर्म टिकट के लिए ढीली करनी पड़ेगी जेब, दक्षिणी रेलवे ने दोगुने किए दाम

Platform Ticket Price:

चेन्नई। दक्षिण रेलवे ने त्योहारों से पहले बड़ा झटका दिया है। प्लेटफॉर्म टिकट के लिए अब एक बार फिर आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। दक्षिण रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम दोगुने कर दिए गए हैं। पहले जो प्लेटफॉर्म टिकट 10 रूपये में मिलता था, अब उसके लिए आपको 20 रूपये खर्च करने होंगे।

इसलिए बढ़ाए गए दाम….

दक्षिण रेलवे ने बताया है कि त्योहारों के समय भीड़-भाड़ को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है। रेलवे ने कहा है कि ये नए दाम 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक लागू रहेंगे। रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चेन्नई डिवीजन के कुल 8 रेलवे स्टेशन पर ये नए दाम लागू होंगे। रेलवे ने इसे लेकर कहा है कि इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त भीड़ नहीं इकठ्ठा होगी।

कोरोनाकाल में भी बढ़े थे दाम

बता दें कि रेलवे विशेष मौकों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में इजाफा करता है। इससे पहले कोरोना काल में भी प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी। ये बढ़ोत्तरी कई महीनों तक चली थी। इसके साथ ही अलग-अलग जोन में त्योहारों के वक्त भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में इजाफा किया जाता है। रेलवे ने ये कदम भले ही भीड़ कम करने के लिए उठाया हो लेकिन इससे गरीबों की जेब पर असर पड़ता है।

हैदराबाद में भी हुआ था इजाफा

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले हैदराबाद के काचीगुडा में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को बढ़ाया गया था। ये बढ़ोत्तरी दशहरा त्योहार को लेकर की गई थी। जहां पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रूपये से बढ़ाकर 20 रूपये कर दिया गया था। देश के कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी त्योहार को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Chennai DivisionFestive Seasonindian railway platform ticket pricePLATFORM TICKETplatform ticket priceplatform ticket price hikeplatform ticket price hikedplatform ticket price increaseplatform ticket price increasedPlatformTicket Price
विज्ञापन