पानीपत/चंडीगढ़/नई दिल्ली: मुंबई और हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को पानीपत में लॉरेंस गैंग के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर सुक्खा को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि सुक्खा यहां पर एक होटल में छिपा हुआ था.
पुलिस ने बताया कि सुक्खा ने अपनी पहचान छुपाने के लिए दाढ़ी और बाल बढ़ाए हुए थे. गिरफ्तारी के बाद शूटर को कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस उसे अपने साथ ले गई. वहीं, हरियाणा पुलिस ने सुक्खा के घर पहुंचकर उसके परिवार वालों से पूछताछ की है.
पुलिस के मुताबिक सुक्खा का बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाने में बड़ा हाथ है. सुक्खा ने ही लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी करवाई थी. फायरिंग करने वाले लड़कों को सुक्खा ने ही हथियार मुहैया करवाए थे. बताया जा रहा है कि सुक्खा के जरिए ही लॉरेंस सलमान को भविष्य में भी निशाना बनाने वाला था.
लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को कर देगा माफ, पर क्या एक्टर मानेंगे गैंगस्टर की ये शर्त
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…