पटना/नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर की अपना राजनितिक दल लॉन्च करने वाले हैं. इससे पहले वह जन सुराज अभियान के जरिए बिहार के शहरों और गांवों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच प्रशांत ने 2025 के चुनाव की बिसात बिछानी शुरू कर दी […]
पटना/नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर की अपना राजनितिक दल लॉन्च करने वाले हैं. इससे पहले वह जन सुराज अभियान के जरिए बिहार के शहरों और गांवों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच प्रशांत ने 2025 के चुनाव की बिसात बिछानी शुरू कर दी है. उन्होंने बिहार के लोगों को स्वार्थी बनकर वोट देने के लिए कहा है.
प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक जनसभा करते हुए बिहार के लोगों को एक मंत्र दिया है. उन्होंने कहा कि आप सब इतने सालों से नर्क की जिंदगी जी रहे हैं. रोज रोते हैं कि यहां पर नाली-गली और सड़क नहीं है. इसलिए, आप लोग जब अगली बार वोट देने जाएं तो जिसको मन हो वोट उसको ही दीजिए लेकिन वोट देते वक्त स्वार्थी बन जाइए.
प्रशांत जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहते हैं कि आप सभी लोग कहते हैं भैया यहां पर सड़क, खाने को अनाज और बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था नहीं है. लेकिन फिर जब आप वोट देने के लिए जाते हैं तो वही चोर बदमाश भ्रष्ट नेता को जाति के नाम पर वोट दे आते हैं. उन्होंने कहा कि अगली बार आप वोट देने जाएं तो एक बार जीवन में मेरी दी हुई सलाह जरूर मानिए. आप जब भी वोट देने जाइए उस वक्त स्वार्थी बन जाइए. बता दें कि इस दौरान प्रशांत ने जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जातिवादी राजनीति को खारिज करने की अपील की.
Bihar: प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को दिया बड़ा झटका, जेडीयू के इस बड़े नेता को तोड़ा