Piyush Goel On Twitter CEO: ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी और बड़े अधिकारियों द्वारा सूचना और तकनीकी मामलों की संसदीय समिति के सामने पेश न होने को लेकर विवाद गहरा गया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्ससभा के सभापति वेंकैया नायडू ही फैसला लेंगे कि संसदीय समिति के सामने पेश होने से इनकार करने को लेकर इन पर क्या कार्रवाई हो. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर सूचना और तकनीकी मामलों की इस संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा है कि हमलोग सोमवार को इस मामले पर चर्चा करेंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.
नई दिल्लीः ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी और बड़े अधिकारियों द्वारा भारत में सूचना और तकनीकी मामलों की संसदीय समिति के सामने पेश होने से इनकार करने को लेकर विवाद बढ़ गया है. ट्विटर के सीईओ और बड़े अधिकारियों को रविवार यानी 11 फरवरी को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति के सामने पेश होना है, लेकिन इससे पहले शनिवार को ट्विटर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ट्विटर के सीईओ और अधिकारी संसदीय समिति के सामने पेश नहीं होंगे. इस मामले को लेकर शनिवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी और ट्विटर के बड़े अधिकारियों द्वारा संसदीय समिति के सामने पेश होने को लेकर सरकार इन पर कार्रवाई नहीं कर सकती. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्ससभा के सभापति वेंकैया नायडू ही इस मामले में फैसला लेंगे कि संसदीय समिति के सामने पेश होने से इनकार करने को लेकर इन पर क्या कार्रवाई हो. वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हमलोग सोमवार को इस मामले पर चर्चा करेंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.
Piyush Goel on 'Twitter CEO&senior officials refusing to appear before Parliamentary Committee on IT:Chairman of RS&Speaker of LS will decide on what will be the action in such cases when somebody refuses to submit before parliamentary committee,govt doesn’t take decisions on it. pic.twitter.com/tYcn0rNVlK
— ANI (@ANI) February 9, 2019
Anurag Thakur, Chairman of Parliamentary IT Committee on Twitter CEO&senior officials of the company have refused to appear before Parliamentary Committee on IT on Feb 11: We've taken a serious note of Twitter’s reply. We'll discuss that on Monday (11.02) & take further action pic.twitter.com/wXgl0xj0v0
— ANI (@ANI) February 9, 2019