Advertisement

Pit bull: 8 साल की लड़की पर नोएडा में पिटबुल ने किया हमला, बच्ची बुरी तरह से हुई घायल

नोएडा: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के नोएडा सेक्टर-117 सोरखा गांव में एक पिटबुल (Pit bull) डॉग ने आठ साल के बच्चे को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस पिटबुल (Pit bull) ने बच्चे के पेट, हाथ समेत शरीर के दूसरे हिस्से में काटा जिसकी वजह से बच्चे को बहुत ज्यादा घाव लगे हैं. नोएडा […]

Advertisement
Pit bull: 8 साल की लड़की पर नोएडा में पिटबुल ने किया हमला, बच्ची बुरी तरह से हुई घायल
  • May 17, 2024 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नोएडा: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के नोएडा सेक्टर-117 सोरखा गांव में एक पिटबुल (Pit bull) डॉग ने आठ साल के बच्चे को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस पिटबुल (Pit bull) ने बच्चे के पेट, हाथ समेत शरीर के दूसरे हिस्से में काटा जिसकी वजह से बच्चे को बहुत ज्यादा घाव लगे हैं. नोएडा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए कुत्ते को हिरासत में लिया है. पुलिस ने अब पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख कर कुत्ते की प्रजाति निर्धारित करने का आदेश दिया है. इस घटना पर एडीसीपी मनीष मिश्रा ने कहा कि 15 मई को थाना सेक्टर-113 में पीड़ित की मां ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके पुत्र शिवम को पिटबुल कुत्ते ने काटा है. जिसकी वजह से वह बुरी तरह घायल हो गया है.

कुत्ते को लिया गया हिरासत में

कुत्ता पिटबुल (Pit bull) प्रजाति का है इसके प्रमाण उसके मालिक के पास से अभी तक पुलिस को नहीं मिले है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक सोरखा गांव में रहने वाले संतोष ने बताया कि 14 मई की शाम 7 बजे उनका बेटा शिवम पड़ोस में रहने वाले मामी के घर गया था.मूलचंद के घर में बच्चे की मां रहती है. मूलचंद के बेटे अभिषेक ने पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है. पड़ोस के रहने वाले संतोष के मुताबिक पिटबुल (Pit bull) ने शिवम पर हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. संतोष ने यह भी बताया कि कुत्ता और भी लोगों पर हमला कर चुका है. जब कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया उस समय कुत्ते के मुंह पर मजल मास्क भी नहीं लगा था.

पहले भी कुत्ते कर चुके हैं हमला

आपको बता दें कि बीते दिनों में ऐसे कई मामले देखने में आए हैं. जहां और भी कुत्तों ने बच्चों पर हमला करके घायल किया है. अभी जल्द ही नोएडा सेक्टर 107 की लोटस सोसाइटी में एक लड़की पर कुत्ते ने हमला कर दिया था. जिस समय बच्ची पर हमला हुआ वह लिफ्ट में थी.

ये भी पढ़ें- नोएडा में हैरान कर देने वाली घटना, लिफ्ट में दिखा कुत्तों का आतंक; वीडियो वायरल

Advertisement