जयपुर। राजस्थान की सियासत में आज का दिन काफी बड़ा रहने वाला है। कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ एकदिवसीय अनशन करेंगे। पायलट अपने समर्थकों के साथ राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर सुबह 11 बजे से अनशन शुरू करेंगे। इस बीच पायलट के अनशन पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि सचिन पायलट का ये धरना अशोक गहलोत सरकार की ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट खुले तौर पर कांग्रेस हाईकमान को चुनौती दे रहे हैं। आज उनका दिनभर का अनशन राज्य की कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। राठौड़ ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज पूरे देश में अपनी पकड़ खो दी है। बता दें कि पायलट राज्य की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज राजधानी जयपुर में अपने समर्थकों के साथ धरना देंगे।
गौरतलब है कि, सचिन पायलट अपने समर्थक मंत्रियों और विधायकों की जगह आम समर्थकों के साथ अनशन करेंगे। यह अनशन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री के अनशन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से उनके समर्थक जयपुर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि पायलट समर्थक विधायकों और नेताओं ने चुनिंदा समर्थकों को जयपुर पहुंचने का संदेश दिया है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने पायलट के धरने को पार्टी विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट का दिन भर अपनी सरकार के खिलाफ अनशन पार्टी के हितों के खिलाफ है। रंधावा इस मामले में डैमेज कंट्रोल के लिए आज दोपहर जयपुर पहुंच रहे हैं। यहां वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात करेंगे।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…