हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है. वहीं हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है. अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. यह हादसा हाथरस के फुलरई गांव में हुआ है. हादसे के बाद यहां के हालात काफी भयावाह हैं. यहां अस्पताल के बाहर कई शव जमीन पर बिखरे पड़े हैं.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद हाथरस में अस्पताल के हालात भयावह हैं. यहां सिकंदराऊ सीएचएस के बाहर शव जमीन पर इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. इस बीच लोग लाशों के बीच अपनों को तलाश रहे हैं. अस्पताल के बाहर बदइंतजामी का आलम इस कदर है कि लाशों को ओढ़ाने के लिए चादर भी नहीं मिल रही है. जमीन पर लेटे हुए घायल तड़प रहे हैं, लेकिन उनका इलाज करने के लिए कोई नहीं है.
बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग खत्म हो गया था. इस दौरान एक छोटे से हॉल से लोग एक साथ निकल रहे थे. भक्त जहां से निकल रहे थे, वो गेट भी पतला था. इस दौरान पहले निकलने के चक्कर में वहां पर भीषण भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे पर गिरने लगे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम परिवार के साथ शांति सत्संग में गए थे. इस दौरान सत्संग खत्म होने के बाद हम निकलने लगे. वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी, तभी अचानक भगदड़ मच गई. जिससे कई लोग एक दूसरे के नीचे दबते चले गए. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मेरे साथ आए हुए कई लोगों की मौत हो गई है.
जानें कौन हैं भोले बाबा, जिनके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग मर गए
हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया है।
ओडिशा से बीजेपी की महिला सांसद अपराजिता ने प्रियंका गांधी को जो बैग दिया है,…
महाराष्ट्र के कल्याण पश्चिम इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक…
जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज का जन्म पुणे के लोहेगांव में हुआ था, जहां वर्तमान में…
बांग्लादेश में मदरसे के छात्र आतंकवादियों की पोशाक पहने हुए देखे गए। उनके हाथों में…
सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे की मौत की खबर वायरल होने से सभी हैरान रह…