नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर को आम चुनाव से कुछ महीनों पहले साल 2024 में खोला जाएगा. भाजपा को उम्मीद है कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद उसे चुनाव में इसका फायदा मिलेगा और वो एक बार फिर सत्ता में वापस लौटेगी.
हाल ही में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भ गृह की खास तस्वीर सामने आई हैं. दरअसल इस गर्भ गृह की फोटो राम मंदिर ट्रस्ट के अहम सदस्य चंपत राय द्वारा ट्वीट की गई है. इस तस्वीर में राम मंदिर का वह हिस्सा नज़र आ रहा है जहां पर प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्रतिष्ठित की जाएगी. जारी की गई इस तस्वीर में साफ़ नज़र आ रहा है कि गर्भ गृह में कई कारीगर काम कर रहे हैं. अभी तक इसकी छत बनकर तैयार नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में वो भी तैयार हो जाएगी.
वहीं राम मंदिर को चुनाव से कुछ महीनों पहले 2024 की शुरुआत में खोला जाएगा. भाजपा को उम्मीद है कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद उसे चुनाव में इसका फायदा मिलेगा और वो एक बार फिर सत्ता में वापस लौटेगी.
भाजपा के लिए अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के महत्व को मद्देनज़र रखते हुए आने वाले महीनों में पार्टी के कई बड़े नेता मंदिर का दौरा कर सकते हैं. साथ ही पार्टी राम मंदिर के निर्माण से लेकर इसके उद्घाटन को चुनावी मुद्दे की तरह पेश कर सकती हैं. बता दें, इस मंदिर के निचले माले का आधे से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. जबकि गर्भ गृह के कार्य को इस साल अगस्त के महीने तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
खबर के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन के लिए स्थापित ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने बीते बुधवार को यह जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर से जारी है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…