September 20, 2024
  • होम
  • तलवार उठा लो और…बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर कंगना रनौत ने भरी हुंकार

तलवार उठा लो और…बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर कंगना रनौत ने भरी हुंकार

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 10, 2024, 12:56 pm IST

नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है लेकिन हिंदुओं के लिए स्थिति अभी भी बदतर है। शेख हसीना के देश छोड़ते ही कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घर को जलाया और कई मंदिर तहस-नहस कर दिए। हिंदुओं के हालात को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री व मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी है। कंगना का पोस्ट देखकर सब हैरान हैं।

तलवार उठा लो और…

दरअसल कंगना ने अपने पोस्ट में हिंदुओं से अपील की है कि वो प्रतिदिन 10 मिनट लड़ाई का अभ्यास करें। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। कंगना ने लिखा है कि इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाइयां शांति पाने के लिए लड़ी गईं और हमें भी शांति के लिए तलवार उठा लेनी चाहिए। सभी की रक्षा के लिए चरमपंथियों से लड़ना जरूरी है। शांति आपको मुफ्त में नहीं मिलेगी। एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि महाभारत हो या रामायण सभी लड़ाइयां शांति के लिए हुई है। अपनी तलवार उठायें और उसे धारधार रखें। आत्मरक्षा के लिए हर दिन 10 मिनट का अभ्यास करें।

kangna post
kangna post

500 लोगों की जा चुकी जान

बता दें कि बांग्लादेश महीनों से आरक्षण की आग में जल रहा है। इस हिंसक आंदोलन में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। प्रदर्शनकारी शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। इसी कड़ी में वो बड़ी संख्या में राजधानी ढाका की सड़कों पर उतर गए। मजबूरन शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और वो जान बचाते हुए देश छोड़कर भागीं। हसीना के देश से जाते ही बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है।

 

जाग गया बांग्लादेशी हिंदू! जय श्री राम के नारे से गूंजी ढाका की सड़कें, Video रौंगटे खड़े कर देगा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन