राजधानी दिल्ली में राजपथ पर एक से बढ़कर एक रंग बिरंगी राज्यों की खूबसूरत झांकियों ने परेड की रौनक बढ़ा दी. देश की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक नृत्य दोनों की झलक ने एक साथ परेड देखने आए दर्शकों में उत्साह देखने लायक था. गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, असम, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, उत्तराखंड, केरल, छत्तीसगढ़ की झांकियो ने परेड की शोभा बढ़ाई. मध्यप्रदेश की झांकी के जरिए बौध्द गुरू अपने 4 शिष्यों के साथ अध्ययन करते हुए दिखे. वहीं महाराष्ट्र की झांकी में महाराज वीर शिवाजी की ललकार सुनाई दी.
नई दिल्ली. आज देश अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और राजधानी दिल्ली में राजपथ पर एक से बढ़कर एक रंग बिरंगी राज्यों की खूबसूरत झांकियों ने परेड की रौनक बढ़ा दी.देश की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक नृत्य दोनों की झलक ने एक साथ परेड देखने आए दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब आसियान देशों के 10 राष्ट्र प्रमुख इस बार 26 जनवरी का हिस्सा बनें और पूरे राजपथ पर उनके झंडे और उनकी संस्कृति भी नजर आई.
परेड की सबसे खास बात यहां देश के अलग अलग राज्यों की झांकिया और उनसे जुड़े संदेशों के जरिए दर्शकों को भारत की छवि और संस्कृति देखने को मिली. विदेश मंत्रालय की ओर से आसियान देशों पर केंद्रित दो झांकियां भी देखने को मिली. गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, असम, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, उत्तराखंड, केरल, छत्तीसगढ़ की झांकियो ने परेड की शोभा बढ़ाई. राज्यों और केन्द्रीय मंत्रालयों की 23 झांकियों में दर्शकों को एक साथ समूचा हिंदुस्तान दिखने को मिला. राजपथ पर गुजरात की झांकी के जरिए देश-दुनिया में महात्मा गांधी द्वारा संदेश गूंजा.
इन झांकियों में संस्कृति के आयाम से लेकर सरकारी नीतियों की झलक भी मिली. मध्यप्रदेश की झांकी के जरिए बौध्द गुरू अपने 4 शिष्यों के साथ अध्ययन करते हुए दिखे. वहीं महाराष्ट्र की झांकी में महाराज वीर शिवाजी की ललकार सुनाई दी. गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस परेड राजपथ पर देश की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विरासत ने जो समा बांधा उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 26 जनवरी का नजारा मनमोहक और अनूठा था .दिल्ली की सुबह की ठंड में 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर इन रंग बिरंगी झांकियो ने दर्शकों में गर्म जोश भर दिया. यहां देखे अलग अलग रंगों से सजी राज्यों की खूबसूरत झांकिया-
#JammuAndKashmir, #MadhyaPradesh, #Tripura & #Uttarakhand Tableau at Rajpath #RepublicDay#RDayWithAIR pic.twitter.com/iHdxgZkURX
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 26, 2018
#Maharashtra, #Kerala, #Chhattisgarh & #Lakshadweep Tableau at Rajpath #RepublicDay#RDayWithAIR pic.twitter.com/tNeb4Ua29o
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 26, 2018
#Assam, #Gujarat , #HimachalPradesh, #Manipur & #Punjab Tableau at Rajpath #RepublicDay#RDayWithAIR pic.twitter.com/4jHSNhlksY
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 26, 2018
69वां गणतंत्र दिवसः राजपथ पर दिखा भारत की सैन्य ताकत का शानदार नजारा, जिससे कांप जाएगी दुश्मन की रुह
Republic Day 2018: बीएसएफ की महिला जांबाजों के हैरतअंगेज करतब देखकर भौचक्के रह गए लोग