Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amritsar Train Accident Navjot Singh Sidhu laughing Photo: कैंडल मार्च में मुस्कुराते दिखे नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर रेल हादसे के मृतकों की याद में था आयोजन

Amritsar Train Accident Navjot Singh Sidhu laughing Photo: कैंडल मार्च में मुस्कुराते दिखे नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर रेल हादसे के मृतकों की याद में था आयोजन

Amritsar Train Accident Navjot Singh Sidhu laughing Photo: पंजाब के अमृतसर में हुए दुखद रेल हादसे ने 61 लोगों की जान ले ली वहीं सैंकड़ों लोग घायल हो गए. मृतकों की याद में बीते दिन कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसमें कई बड़े लोग शामिल भी हुए. इस मार्च का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है कि जिसमें कांग्रेस सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनिल जाखड़ के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Photo viral on social media in which Congress leader Navjot Singh Sidhu caught laughing at candle march for those who lost their lives during Amritsar Train Accident
  • October 23, 2018 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में दशहरा का जश्नन उस समय मातम में तब्दील हो गया, जब रेलवे ट्रैक पर खड़े लोग रावण का दहन देखने पहुंचे और पटाखों की तेज आवाज के बीच डीएमयू ट्रेन 60 से अधिक को काटती चली गई. इस हादसे से पूरे देश में शोक का माहौल हो गया. पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी हादसे पर दुख जताया और घटना में अनाथ हुए बच्चे और परिवारों को पालने तक की बात कह डाली. इस फैसले पर लोगों ने सिद्धू को काफी सराहा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सिद्धू की एक तस्वीर ने उनके कुछ अलग ही रंग बयां कर दिए.

दरअसल अमृतसर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि देने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस के सिद्धू समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इसका एक फोटो भी सामने आया जिसमें नवजोत सिंह पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ मुस्कुराते नजर आए. हालांकि इससे पहले जब वे पीड़ित परिजनों को मदद के लिए चेक प्रदान कर रहे थे तो उनके चेहरे पर गम के भाव दूर से ही दिख रहे थे. लेकिन कैंडल मार्च के दौरान पंजाब के पर्यटन मंत्री सिद्धू का हंसता हुआ फोटो हादसे में पीड़ित लोगों के प्रति उनकी संवेदना पर सवाल खड़े कर रहा है.

इस हादसे में सिद्धू ही नहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर पर भी सवाल उठ चुके हैं. दरअसल विजयदशमी के रोज इस रेल हादसे से ठीक पहले नवजोत कौर भी जोड़ा बाजार इलाके में मौजूद थीं. उन्हीं को देखने के लिए वहां पर काफी तादाद की संख्या में भीड़ वहां उमड़ी थी. घटना के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आरोप भी लगाए थे कि हादसे के होते ही नवजोत कौर वहां से निकल गईं. हालांकि नवजोत कौर ने अपनी सफाई में कहा था कि वे इस दुखद एक्सीडेंट से 15 मिनट पहले ही कार्यक्रम स्थल से निकल चुकी थीं. बता दें कि इस घटना में 61 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.

Amritsar Train Accident: आप नेता सुखपाल सिंह खैरा ने अमृतसर रेल हादसे को बताया मामूली, कहा- आए दिन होता रहता है एेसा

Amritsar Train Accident: तेज रफ्तार डीएमयू से 2 मिनट पहले ही धीमी गति से गुजरी थी दूसरी ट्रेन

 

Tags

Advertisement