न्यूयॉर्क: बड़ी संख्या में खालिस्तान समर्थकों ने भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थन में प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक कार रैली भी निकाली। इस रैली में प्रदर्शनकारी एक हाथ में अमृतपाल सिंह की तख्ती तो दूसरे में खालिस्तानी झंडा लिए नज़र आए. टाइम्स स्काव्यर पर दिखा अमृतपाल […]
न्यूयॉर्क: बड़ी संख्या में खालिस्तान समर्थकों ने भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थन में प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक कार रैली भी निकाली। इस रैली में प्रदर्शनकारी एक हाथ में अमृतपाल सिंह की तख्ती तो दूसरे में खालिस्तानी झंडा लिए नज़र आए.
ये कार रैली मनहट्टम शहर के टाइम्स स्काव्यर पर जाकर समाप्त हुई. रैली मणि अमृतपाल की एक बड़ी तस्वीर को ट्रक में लगाया गया था. इस रैली में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों ने भी अपने हाथों में खालिस्तानी झंडे पकड़े हुए थे और समर्थन में नारे भी लगाए जा रहे थे. रविवार को कुछ लोगों ने भारतीय दूतावास के आगे प्रदर्शन भी किया. इस बीच हैरानी की बात ये रही कि प्रदर्शन के दौरान टाइम्स स्काव्यर पर भारत विरोधी नारे भी लगाए गए. जहां प्रदर्शनकारियों ने फ्री अमृतपाल सिंह लिखकर कुछ तख्तियां भी थामी थीं. टाइम्स स्काव्यर के एक बिलबोर्ड में भी अमृतपाल की फोटो दिखाई दी. सभी कारें और वैनें भी टाइम्स स्काव्यर पर ही मौजूद थीं। साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल इस प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद था.
तोड़फोड़ को पुलिस ने किया नाकाम
खालिस्तान के समर्थन में रविवार को भी अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास पर खालिस्तानी समर्थकों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान तोड़फोड़ की भी कोशिश की गई थी। हालांकि, अमेरिकी खुफिया विभाग और पुलिस ने समय रहते ही इस हिंसक प्रदर्शन पर काबू कर लिया। ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि सैन फ्रांसिस्को और लंदन में हुई तोड़फोड़ से सीख लेते हुए अमेरिकी खूफिया विभाग अलर्ट थी। तोड़फोड़ को लेकर भारत ने भी अपना रुख साफ कर दिया है। भारत ने कहा है कि इन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें :
Imran may Leave Congress Today : आज कांग्रेस छोड़ सकते हैं इमरान, समर्थकों की बैठक में लेंगे फैसला