Advertisement

Pathaan विवाद पर CM Yogi की तस्वीर से छेड़छाड़! FIR दर्ज़

लखनऊ : पठान फिल्म पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा नेता हो या मंत्री फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर सभी लगातार हमलावर रहे हैं. विवाद फिल्म के टाइटल को लेकर भी बढ़ रहा है. जिसपर कई धार्मिक संगठन आपत्ति जता रहे हैं. सभी […]

Advertisement
  • December 19, 2022 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : पठान फिल्म पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा नेता हो या मंत्री फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर सभी लगातार हमलावर रहे हैं. विवाद फिल्म के टाइटल को लेकर भी बढ़ रहा है. जिसपर कई धार्मिक संगठन आपत्ति जता रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों की बयानबाजी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो रहा है.

इस तस्वीर से मचा हड़कंप

दरअसल यह पोस्ट सीएम योगी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर बनाया है है. फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है. इस मामले को लेकर लखनऊ के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आईटी एक्ट की धारा में इस पूरे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. दूसरी ओर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. अब पुलिस भी फोटो से छेड़छाड़ करने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है.

क्या बोले कांग्रेस नेता?

दरअसल यूपी में विपक्ष के नेताओं ने दक्षिणपंथी संगठनों व भाजपा पर पठान विवाद को लेकर निशाना साधा है. काग्रेस ने कहा- भगवा रंग किसी पार्टी या गुट का पेटेंट नहीं है. कांग्रेस नेता उदित राज ने एक समाचार चैनल से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कुछ लोग अपने निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं. रंग का किसी भी तरह का विचार या धर्म नहीं होता है. इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया के एक वर्ग की सोच को संकीर्ण बताया है. जानें क्यूं ये लोग आम इंसान की समस्याओं को अनदेखा करते हैं और इस तरह की बातों पर और धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करते रहते हैं. बता दें, समाजवादी पार्टी के नेता जफर अमीन डक्कू ने भी इस विवाद पर बात की है. उन्होंने रिलीज़ से पहले इस तरह के विवाद होने को सही नहीं बताया है.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement