नई दिल्ली। UPI पेमेंट ऐप PhonePe ने नया रिकॉर्ड बनाया है. PhonePe ऐप से मार्च 2022 में एक दिन में सबसे अधिक लेनदेन हुआ है. इसके साथ ही UPI ऐप ने एक दिन में 100 मिलियन भुगतान का रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि फोन के 37 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. साथ ही […]
नई दिल्ली। UPI पेमेंट ऐप PhonePe ने नया रिकॉर्ड बनाया है. PhonePe ऐप से मार्च 2022 में एक दिन में सबसे अधिक लेनदेन हुआ है. इसके साथ ही UPI ऐप ने एक दिन में 100 मिलियन भुगतान का रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि फोन के 37 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. साथ ही कंपनी का दावा है कि उसकी ओर से छोटे शहरों और कस्बों के करीब 3 करोड़ ऑफलाइन यूजर्स को डिजिटल किया गया है.
कंपनी ने कहा कि उसके 16.5 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, जो वर्तमान में मासिक आधार पर 2.5 अरब से अधिक डिजिटल भुगतान करते हैं. जबकि सालाना भुगतान मूल्य करीब 780 अरब डॉलर हो जाता है. PhonePe ऐप को साल 2015 में लॉन्च किया गया था.
PhonePe ऐप ने डिजिटल लेनदेन के मामले में एक बड़ा मील का पत्थर स्थापित किया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेट ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2022 के दौरान PhonePe ऐप के माध्यम से 4,71,401.26 करोड़ रुपये के 2,527.15 मिलियन लेनदेन किए गए. जो एक साल पहले मार्च 2021 में 1199.51 मिलियन लेनदेन से 110 प्रतिशत बढ़कर 2,31,412.33 करोड़ रुपये हो गया है.
फोनपे (2.527.15 मिलियन) – 4,71,401.26 करोड़ रुपये
गूगल पे (838.12 मिलियन) – 3,38,873.25 करोड़ रुपये –
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (837 मिलियन लेनदेन) – 95,650.36 करोड़ रुपये
व्हाट्सएप (25.4 मिलियन लेनदेन) – 239.78 करोड़ रुपये
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चार साल यानी वित्त वर्ष 2020-21 में डिजिटल लेनदेन की संख्या बढ़कर 55,540 मिलियन हो गई, जो वर्ष 2018-19 में 31,340 मिलियन थी.