नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के हालिया थाना अंतर्गत मटवार गांव में शुक्रवार को मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट में 12 वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई. एक दिहाड़ी मजदूर के बेटे, मोनू (12) ने अपनी मां के मोबाइल को चार्जर पर रखा था. कुछ समय बाद, उन्होंने बैटरी निकाल ली और चार्जिंग के स्तर का परीक्षण करने के लिए इसे अपनी जीभ से छुआ. उनकी लार ने मोबाइल की बैटरी में एक सर्किट बनाया और कक्षा V के छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट में उसका चेहरा पूरी तरह से झुलस गया था. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पिता बाबूलाल कोल, एक दैनिक दांव, घटना के समय प्रयागराज में थे.
सही चार्जर का करें हमेशा इस्तेमाल
अक्सर देखा जाता है कि कई लोग फोन के साथ मिलने वाले ओरिजनल चार्जर की जगह किसी भी दूसरे चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं. अगर आपका ओरिजनल चार्जर खराब हो गया है तो नया चार्जर भी कंपनी से ही खरीदें. दरअसल हर मोबाइल की चार्जिंग सपोर्ट करने की क्षमता अलग-अलग होती है। साथ ही कभी लोकल पावरबैंक का इस्तेमाल भी न करें.
रखें इन बातों का ध्यान
ओवरहीटिंग से हमेशा बचें. अगर आपका फोन गर्म हो रहा है तो अच्छा होगा कि इसे कुछ देर के लिए इसका इस्तेमाल न करें.
फोन को अपने पास रखकर सोने से भी बचें. इसे थोड़ी दूर रखकर ही सोएं.
फोन को पूरी रात चार्जिंग पर रखकर न छोड़ें। कई बार ओवर चार्जिंग से समस्या हो सकती है.
ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल न करें जो ज्यादा बैटरी खर्च करते हों.
कभी भी फोन में लोकल बैटरी का इस्तमाल न करें. इसमें ब्लास्ट जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…