Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Phones Battery Blast : मोबाईल की बैटरी फटने से 12वीं कक्षा के छात्र की हुई मौत, कही आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Phones Battery Blast : मोबाईल की बैटरी फटने से 12वीं कक्षा के छात्र की हुई मौत, कही आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Phone battery blast: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के हालिया थाना अंतर्गत मटवार गांव में शुक्रवार को मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट में 12 वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई. एक दिहाड़ी मजदूर के बेटे, मोनू (12) ने अपनी मां के मोबाइल को चार्जर पर रखा था. कुछ समय बाद, उन्होंने बैटरी निकाल ली और चार्जिंग के स्तर का परीक्षण करने के लिए इसे अपनी जीभ से छुआ.

Advertisement
Phones Battery Blast
  • March 28, 2021 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के हालिया थाना अंतर्गत मटवार गांव में शुक्रवार को मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट में 12 वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई. एक दिहाड़ी मजदूर के बेटे, मोनू (12) ने अपनी मां के मोबाइल को चार्जर पर रखा था. कुछ समय बाद, उन्होंने बैटरी निकाल ली और चार्जिंग के स्तर का परीक्षण करने के लिए इसे अपनी जीभ से छुआ. उनकी लार ने मोबाइल की बैटरी में एक सर्किट बनाया और कक्षा V के छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट में उसका चेहरा पूरी तरह से झुलस गया था. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पिता बाबूलाल कोल, एक दैनिक दांव, घटना के समय प्रयागराज में थे.

सही चार्जर का करें हमेशा इस्तेमाल
अक्सर देखा जाता है कि कई लोग फोन के साथ मिलने वाले ओरिजनल चार्जर की जगह किसी भी दूसरे चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं. अगर आपका ओरिजनल चार्जर खराब हो गया है तो नया चार्जर भी कंपनी से ही खरीदें. दरअसल हर मोबाइल की चार्जिंग सपोर्ट करने की क्षमता अलग-अलग होती है। साथ ही कभी लोकल पावरबैंक का इस्तेमाल भी न करें.

रखें इन बातों का ध्यान
 ओवरहीटिंग से हमेशा बचें. अगर आपका फोन गर्म हो रहा है तो अच्छा होगा कि इसे कुछ देर के लिए इसका इस्तेमाल न करें.

फोन को अपने पास रखकर सोने से भी बचें. इसे थोड़ी दूर रखकर ही सोएं.

 फोन को पूरी रात चार्जिंग पर रखकर न छोड़ें। कई बार ओवर चार्जिंग से समस्या हो सकती है.

ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल न करें जो ज्यादा बैटरी खर्च करते हों.
 

कभी भी फोन में लोकल बैटरी का इस्तमाल न करें. इसमें ब्लास्ट जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं.

Saudi Arabia marriage law : सऊदी अरब के लड़के पाकिस्तान सहित इन 3 देशों की लड़कियों ने नहीं कर सकते हैं शादी

PAN-Aadhaar Link: घर बैठे पैन कार्ड को आधार कार्ड से करवाए लिंक, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

Tags

Advertisement