नई दिल्ली. भोजपुरी सिंगर वरुण बहार के गाने ‘जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान’ का अभी विवाद थमा ही नहीं था कि अब एक विवादित कव्वाली पर बवाल मच गया है. कव्वाली के बोल हैं ”मेरे ख्वाजा के गुलामो से उलझना छोड़ दे काट के फेंक देंगे आधा इधर आधा उधर.” सूफी संगीत की पहचान कव्वाली ही यहां लोगों के मन में नफतर पैदा करने वाली नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कव्वाली का विरोध जताते हुए एफआईआर की मांग की है. कव्वाली की वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है.
वीडियो देखकर लगता है कि यह कव्वाली किसी मुकाबले में गाई जा रही है. वी़डियो के अनुसार, कव्वाली को दिल्ली के शाकिर नाज और नागपुर के रहीस अनीस साबरी गा रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ने वीडियो को शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
हाल ही में भोजपुरी सिंगर वरुण बहार के गाने जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसकी कब्रिस्तान गाने पर काफी विवाद हुआ. राहुल गांधी परिवार के करीबी कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस को चेतावनी लहजे में कहा कि अगर उऩ्होंने गाने के खिलाफ एफआईआर नहीं की तो वे इस गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के सामने जाकर बजाएंगे. सोशल मीडिया काफी लोगों ने तहसीन पूनावाला के बयान का समर्थन किया.
गाने पर विवाद मचने के बाद भोजपुरी सिंगर वरुण बहार के खिलाफ मॉब लिंचिंग को बढ़ावा देने को लेकर देशभर के थानों में 44 मुकदमे दर्ज हुए. वरुण के खिलाफ एक एफआईआर लखनऊ के एक थाने में भी दर्ज हुई जिसपर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने वरुण को गोंडा जिले से गिरफ्तार कर लिया.
एक 14 साल की लड़की का चार बच्चों के पिता ने यौन शोषण किया है।…
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तुझ को कितनों का…
फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…
संभल हिंसा में जिन 4 लोगों की जान गई है, उनकी पहचान रूमान खान (42),…
सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया के इस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।…