Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Phenk Denge Kaat Kar Qawwali Controversy: जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान के बाद फेंक देंगे काट कर आधा इधर आधा उधर भड़काऊ कव्वाली पर बवाल, पुलिस से FIR की मांग

Phenk Denge Kaat Kar Qawwali Controversy: जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान के बाद फेंक देंगे काट कर आधा इधर आधा उधर भड़काऊ कव्वाली पर बवाल, पुलिस से FIR की मांग

Phenk Denge Kaat Kar Qawwali Controversy: सोशल मीडिया पर वायरल भोजपुरी सिंगर वरुण बहार के विवादित गाने 'जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान' के बाद ''मेरे ख्वाजा के गुलामो से उलझना छोड़ दे काट के फेंक देंगे आधा इधर आधा उधर'' कव्वाली पर बवाल मच गया है. कव्वाली की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Advertisement
Phenk Denge Kaat Kar Qawwali Controversy
  • July 27, 2019 2:20 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भोजपुरी सिंगर वरुण बहार के गाने ‘जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान’ का अभी विवाद थमा ही नहीं था कि अब एक विवादित कव्वाली पर बवाल मच गया है. कव्वाली के बोल हैं ”मेरे ख्वाजा के गुलामो से उलझना छोड़ दे काट के फेंक देंगे आधा इधर आधा उधर.” सूफी संगीत की पहचान कव्वाली ही यहां लोगों के मन में नफतर पैदा करने वाली नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कव्वाली का विरोध जताते हुए एफआईआर की मांग की है. कव्वाली की वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है.

वीडियो देखकर लगता है कि यह कव्वाली किसी मुकाबले में गाई जा रही है. वी़डियो के अनुसार, कव्वाली को दिल्ली के शाकिर नाज और नागपुर के रहीस अनीस साबरी गा रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ने वीडियो को शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

https://twitter.com/DeshDeepakShahi/status/1154344721663193088

हाल ही में भोजपुरी सिंगर वरुण बहार के गाने जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसकी कब्रिस्तान गाने पर काफी विवाद हुआ. राहुल गांधी परिवार के करीबी कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस को चेतावनी लहजे में कहा कि अगर उऩ्होंने गाने के खिलाफ एफआईआर नहीं की तो वे इस गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के सामने जाकर बजाएंगे. सोशल मीडिया काफी लोगों ने तहसीन पूनावाला के बयान का समर्थन किया.

गाने पर विवाद मचने के बाद भोजपुरी सिंगर वरुण बहार के खिलाफ मॉब लिंचिंग को बढ़ावा देने को लेकर देशभर के थानों में 44 मुकदमे दर्ज हुए. वरुण के खिलाफ एक एफआईआर लखनऊ के एक थाने में भी दर्ज हुई जिसपर कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने वरुण को गोंडा जिले से गिरफ्तार कर लिया.

Bhojpuri Singer Varun Bahar Arrested: जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान गाने पर बवाल, भोजपुरी सिंगर वरुण बहार यूपी में गिरफ्तार

Jo Na Bole Jai Shri Ram Bhej Do Usko Kabristan Song Video: जो न बोले जय श्रीराम भेज दो उसको कब्रिस्तान गाना सोशल मीडिया पर वायरल, वरुण बहार के सांप्रदायिक गाने पर पुलिस एक्शन की मांग

Tags

Advertisement