Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्रीनगर: घर पहुंचने के बजाय AMU के PHD स्कॉलर ने ज्वाइन कर लिया हिज्बुल मुजाहिद्दीन, सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर दी जानकारी

श्रीनगर: घर पहुंचने के बजाय AMU के PHD स्कॉलर ने ज्वाइन कर लिया हिज्बुल मुजाहिद्दीन, सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर दी जानकारी

मन्नान वानी एएमयू में पांच साल से पढ़ाई कर रहा है. वह घर के लिए निकला था लेकिन पहुंचा नहीं. परिजनों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस बीच छात्र की फोटो फेसबुक पर वायरल हो गई जिसमें वह एके-47 लिए हुए है. फोटो पर ही छात्र ने अपनी तमाम डिटेल्स के साथ आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन करने की जानकारी दी है.

Advertisement
हिज्बुल मुजाहिद्दीन
  • January 7, 2018 11:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीनगर. एक पीएचडी छात्र जो तीन दिन पहले गायब हो गया था, उसके हिज्बुल मुजाहिद्दीन संगठन में शामिल होने की खबर सामने आ रही है. उसकी तस्वीर एके राइफल के साथ जम्मू और कश्मीर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. समाचार एजेंसी जीएनएस के अनुसार, बशीर अहमद वानी का पुत्र मन्नान वानी (26) कुपवाड़ा के लोलाब में तकीपोरा गांव का रहने वाला है. वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से तीन दिन पहले घर पहुंचने वाला था लेकिन पहुंचा नहीं. इस बीच उसकी तस्वीर सामने आई है जिसमें वह हाथ में एके 47 लिए हुए है. इस फोटो में ही उसने हिज्बुल ज्वाइन करने की सूचना के साथ सारा ब्यौरा दिया है.

मन्नान एएमयू में जियोलॉजी से पीएचडी कर रहा है. मन्नान पांच साल से एएमयू में ही पढ़ाई कर रहा है और उसने वहीं से एमफिल किया है. दो दिन पहले वह फेसबुक पर अपलोड की गई प्रोफाइल में नजर आया. 5 जनवरी को अपलोड की गई तस्वीर के साथ उसने जानकारी दी है कि उसने हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन ज्वाइन कर लिया है. मन्नान को तीन दिन पहले घर पहुंचना था. घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट रविवार को दर्ज कराई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इस मामले को संज्ञान में ले रहे हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक पीएचडी का छात्र अपनी पढ़ाई छोड़कर आतंकी कैसे बन गया और उसने अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर डाल दी इस मामले की भी पड़ताल की जा रही है. पुलिस यह जानने की भी कोशिश कर रही है कि क्या छात्र ने आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए ही पढ़ाई छोड़ी है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मन्नान अच्छी फैमिली से है. उसके पिता लैक्चरर हैं और भाई जूनियर इंजीनियर है. मन्नान की 10वीं तक की पढ़ाई भी लोलाब में नवोदय विद्यालय से हुई है. एक अन्य छात्र आसिफ अहमद वैगेय की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लेकिन उसके बारे में साफ नहीं हो पाया है कि वह किस संगठन से जुड़ा है.

कुपवाड़ा के तंगधार में हिमस्खलन के बाद सामने आया रेस्क्यू का Exclusive Video, बर्फ में दबे बच्चे को बाहर निकाला

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली समेत कई राज्यों को IB का अलर्ट, ड्रोन और हवाई हमला कर सकते हैं आतंकी

Tags

Advertisement