September 17, 2024
  • होम
  • Phase 3 Voting: तीसरे चरण में लगभग 65 फीसदी मतदान, असम में जबरदस्त वोटिंग तो यूपी में सुस्त रही रफ्तार

Phase 3 Voting: तीसरे चरण में लगभग 65 फीसदी मतदान, असम में जबरदस्त वोटिंग तो यूपी में सुस्त रही रफ्तार

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : May 8, 2024, 7:12 am IST

Loksabha Election Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया। तीसरे चरण के मतदान के साथ ही 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की 282 लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया है। तीसरे चरण में लगभग 65 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग की तरफ से देर रात जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक वोटिंग असम और सबसे कम उत्तर प्रदेश में हुआ है। कुल मतदान प्रतिशत 64.58 फीसदी रहा है।

इन राज्यों में इतनी वोटिंग

असम 81.71 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल 76.52 प्रतिशत

गोवा 75.20 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश 57.34 प्रतिशत

बिहार 58.18 प्रतिशत

गुजरात 59.51 प्रतिशत

महाराष्ट्र 61.44 प्रतिशत

छत्तीसगढ़ 71.06 प्रतिशत

दादरा नगर हवेली व दमन और दीव 69.87 प्रतिशत

कर्नाटक 70.41 प्रतिशत

मध्य प्रदेश 66.05 प्रतिशत

शाह-सिंधिया जैसे दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

थर्ड फेज की वोटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जैसी हस्तियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है।

इन राज्यों में हुआ मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच, असम की चार, गोवा की दो, छत्तीसगढ़ की सात, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14, गुजरात की 25, मध्य प्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 10, जम्मू और कश्मीर की एक, दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव की दो और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान हुआ।

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन