Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए आज 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग ने 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया […]
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए आज 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग ने 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 25.41% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 32.82% और सबसे कम महाराष्ट्र में 18.18 फीसदी मतदान हुआ है। इधर पीएम मोदी ने आज सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा जैकेट पहनकर अहमदाबाद स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला।
थर्ड फेज की वोटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जैसी हस्तियों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी।
Read Also:
Phase 3 Voting: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, मीडियाकर्मी को दी ज्यादा पानी पीने की सलाह
अखिलेश यादव के मंदिर दर्शन के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से धुला परिसर, बताई ये वजह