Phase 2 Voting: अब तक त्रिपुरा में 54.47 मतदान, जानें यूपी-बिहार अन्य राज्यों का हाल

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: 18 वीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अरुण गोविल, प्रह्लाद जोशी, शशि थरूर, ओम बिरला, राजीव चंद्रशेखर, हेमा मालिनी और पप्पू यादव समेत 1,198 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं। वहीं 1 बजे का वोटिंग प्रतिशत सामने आ गया है। सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 54.47 फीसदी मतदान हुआ है।

इन राज्यों में 1 बजे तक इतनी वोटिंग

असम – 46.31 फीसदी
बिहार – 33.80 फीसदी
छत्तीसगढ़ – 53.09 फीसदी
जम्मू – 42.88 फीसदी
कर्नाटक – 38.23 फीसदी
केरल – 39.26 फीसदी
मध्य प्रदेश – 38.96 फीसदी
महाराष्ट्र – 31.77 फीसदी
मणिपुर – 54.26 फीसदी
राजस्थान – 40.39 फीसदी
त्रिपुरा – 54.47 फीसदी
यूपी – 35.73 फीसदी
पश्चिम बंगाल – 47.29 फीसदी

 

इन राज्यों में इतने सीटों पर मुकाबले-

केरल- 20
कर्नाटक- 14
राजस्थान-13
उत्तर प्रदेश-8
महाराष्ट्र-8
मध्य प्रदेश-6
बिहार- 5
असम-5
पश्चिम बंगाल-3
छत्तीसगढ़-3
जम्मू-कश्मीर (UT)-1
त्रिपुरा-1
मणिपुर-1

16 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान

शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे फेज के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है। 16 करोड़ वोटर्स के लिए 1 लाख 67 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होनी है। इधर, महाराष्ट्र के अमरावती और बुलढाणा में सुबह से हो रही बारिश के कारण मतदान धीमी रफ्तार से हो रहा है।

 

Read Also: 

‘अगर पकौड़े को रोजगार माना तो ये कटोरा पकड़ा देंगे’, भाजपा पर जमकर बरसे आकाश आनंद

Tags

Lok Sabha Chunav Phase 2 VotingPhase 2 Votingपप्पू यादवराहुल गांधीलोकसभा चुनाव
विज्ञापन