फलौदी ने NDA तो मुंबई ने I.N.D.I.A गठबंधन को जिताया… सट्टा बाजारों की ताजा भविष्यवाणी

नई दिल्ली: 9 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में चली मैराथन चुनावी प्रक्रिया के बाद अब पूरा देश आज यानी 4 जून को चुनावी नतीजे देख रहा है. इस बीच चुनाव परिणाम से पहले सट्टा बाजारों का ताजा आंकड़ा आ गया है. एक ओर जहां फलौदी सट्टा बाजार ने फिर से नरेंद्र मोदी […]

Advertisement
फलौदी ने NDA तो मुंबई ने I.N.D.I.A गठबंधन को जिताया… सट्टा बाजारों की ताजा भविष्यवाणी

Vaibhav Mishra

  • June 4, 2024 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: 9 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में चली मैराथन चुनावी प्रक्रिया के बाद अब पूरा देश आज यानी 4 जून को चुनावी नतीजे देख रहा है. इस बीच चुनाव परिणाम से पहले सट्टा बाजारों का ताजा आंकड़ा आ गया है. एक ओर जहां फलौदी सट्टा बाजार ने फिर से नरेंद्र मोदी सरकार बनने की भविष्यवाणी की है. वहीं, मुंबई सट्टा बाजार ने चौंकाने वाला दावा किया है.

फलौदी सट्टा बाजार का दावा…

बता दें कि फलौदी सट्टा बाजार के आंकड़े एग्जिट पोल्स से काफी मेल खा रहे हैं. सट्टा बाजार ने दावा किया है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा. फलौदी सट्टा बाजार का आकलन है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से 2019 वाला अपना प्रदर्शन दोहरा सकती है. बीजेपी को 300 से 305 सीटें मिल सकती हैं. वहीं उसके गठबंधन एनडीए को करीब 350 सीटें मिल सकती हैं.

मुंबई सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

मुंबई सट्टा बाजार के मुताबिक, कल यानी 4 जून को आने वाले चुनाव परिणाम में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को भारी बहुमत मिलने वाला है. मुंबई सट्टा बाजार ने इंडिया गठबंधन के 345 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है.

एग्जिट पोल ने क्या दावा किया है?

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण के मतदान के बाद 1 जून की शात को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए. ज्यादातर पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया है. 9 न्यूज चैनलों के ‘पोल ऑफ पोल्स’ में एनडीए को 348 और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को 148 सीट मिलती हुई दिख रही हैं.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election results Live: शुरुआती रुझान में NDA को बढ़त, Inkhabar पर देखें पल-पल की अपडेट

Advertisement