नई दिल्ली. गुरुवार सुबह से ही PFI के खिलाफ NIA का एक्शन जारी है, इस मामले में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, NIA के ताबड़तोड़ एक्शन के बाद PFI की वेबसाइट बंद हो गई है. देश के 11 राज्यों में इस समय NIA की छापेमारी जारी है. राजधानी दिल्ली […]
नई दिल्ली. गुरुवार सुबह से ही PFI के खिलाफ NIA का एक्शन जारी है, इस मामले में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, NIA के ताबड़तोड़ एक्शन के बाद PFI की वेबसाइट बंद हो गई है. देश के 11 राज्यों में इस समय NIA की छापेमारी जारी है. राजधानी दिल्ली से पीएफआई के अध्यक्ष परवेज और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है.
NIA ने अब तक इस मामले में अब तक कुल 106 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी केरल से हुई है, जहाँ 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, महाराष्ट्र और कर्नाटक से 20-20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसी कड़ी में तमिलनाडु से 10, असम से 9, उत्तर प्रदेश से 8, आंध्र प्रदेश से 5, मध्य प्रदेश से 4, पुडुचेरी और दिल्ली से 3-3 और राजस्थान से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा NIA ने PFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओएमएस सलाम और दिल्ली अध्यक्ष परवेज अहमद को भी गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया है कि टेरर फंडिंग, ट्रेनिंग कैम्प और संगठन में शामिल करने के लिए लोगों को उकसाने वाले लोगों के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर चल रही महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई. देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, NIA के DG समेत गृहमंत्रालय के अधिकारी अब इस बैठक के बाद उनके घर से बाहर निकल रहे हैं. PFI से संबंधित मसले पर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक ये बैठक चली.
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया 22 नवंबर 2006 को तीन मुस्लिम संगठनों के मिलन से बना था, जिसमें केरल का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट, कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी और तमिलनाडु का मनिता नीति पसरई शामिल है, जबकि PFI खुद को गैर-लाभकारी संगठन बताता है.