नई दिल्ली. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन का नौकरी पेशा लोगों पर काफी असर है. इसी को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पीएफ अकाउंट से एडवांस पैसा निकालने की सुविधा दी है. इसके तहत कोई भी उपभोक्ता अपने ईपीएफ खाते की 75 फीसदी राशि या 3 महीने की बेसिक सैलरी ( बेसिक+DA) में से जो कम हो उतनी राशि निकाल सकता है. हालांकि, यह पैसा सिर्फ कोरोना संकट के समय में ही निकाला जा सकता है.
कोरोना वायरस के पूरी तरह खत्म होने के बाद नियम पहले की तरह हो जाएंगे. अब अगर आप भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो आराम से अपना पैसा निकालिए लेकिन अगर आप बिना जरूरत पैसा निकालने की सोच रहे हैं तो रुक जाइए वरना भविष्य में नुकसान होगा.
एडवांस लेने का क्या होगा नुकसान
दरअसल मौजूदा समय में पीएफ अकाउंट में जमा पैसे पर सरकार की ओर 8.3 फीसदी का ब्याज मिलता है. ऐसे में अगर आप अभी कुछ एडवांस निकाल लेते हैं तो इसपर मिलने वाले भारी ब्याज से आप वंचित रह जाएंगे. तो जो पैसा 20 या 30 साल बाद ब्याज के पैसे के साथ जुड़कर बड़ी रकम बन जाता वो आप गैरजरूरी ही खर्च कर देंगे. हालांकि, अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो आप जरूर सरकार की सुविधा का लाभ उठाइए.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए ही सिर्फ यह सुविधा दी गई है. इसी वजह से इसपर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वैसे ईपीएफओ के नियम अनुसार अगर आपका खाता 5 साल से कम का है तो क्लेम करने पर 10 प्रतिशत टीडीएस काटा जाएगा. हालांकि, अभी इस सभी पर छूट है.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…