Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- रुपया सबसे ज्यादा मजबूत, डॉलर बढ़ा रहा सिरदर्द

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- रुपया सबसे ज्यादा मजबूत, डॉलर बढ़ा रहा सिरदर्द

पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए डॉलर पर ठीकरा फोड़ा है. प्रधान ने कहा कि डॉलर जिस तरह की स्थितियां पैदा कर रहा है, वह वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है.

Advertisement
Today petrol prices, today diesel prices, oil rate today, Dharmendra Pradhan, Diesel Price Delhi, Diesel Price Mumbai, diesel prices, dollar, Fuel Price Hike, Indian rupee, Petrol Price Mumbai, Petrol prices, dollar vs rupee, narendra modi, india news
  • September 8, 2018 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी कैबिनेट में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि रुपये की तेल की कीमतों में उछाल और डॉलर के सामने लगातार गिरते रुपये के पीछे अंतरराष्ट्रीय कारणों का हाथ है. उन्होंने कहा, ”वर्तमान में भारतीय मुद्रा बाकी देशों की करंसी के मुकाबले सबसे मजबूत है. लेकिन हम तेल कैसे खरीदते हैं? डॉलर के जरिए. मगर आज डॉलर दुनिया की सबसे बड़ी एक्सचेंज करंसी है. यही हमारे लिए परेशानी खड़ी कर रहा है”. उन्होंने आगे कहा, ”वित्त मंत्रालय ने पहले ही इस मामले पर सफाई दे दी है. दो बाहरी फैक्टर्स के कारण इस वक्त मार्केट में स्थिति बेहद खराब है. अमेरिकी डॉलर बेहद अलग और अपरिहार्य स्थितियां पैदा कर रहा है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है”.

प्रधान ने कहा कि ईरान, वेनेजुएला और तुर्की के मुद्दे ईंधन के उत्पादन में बाधा डाल रहे हैं और ये सब “भारत के हाथों में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों (ओपेक) के संगठन ने समस्याएं और बढ़ा दी हैं.उसने दावा किया था कि जुलाई से अतिरिक्त उत्पादन होगा, लेकिन लक्ष्य अब तक हासिल नहीं हो पाया है.

प्रधान ने शुक्रवार को कहा पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि ईरान, वेनेजुएला और तुर्की तेल उत्पादन करने वाले तीन अहम देश हैं. उन्होंने कहा है कि वे तेल का ज्यादा उत्पादन करेंगे, लेकिन अब तक एेसा हो नहीं पाया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर हो जाने के पर प्रधान ने सफाई देते हुए कहा कि रुपये की गिरावट के कारण आयात महंगा हो गया है.

कच्चा तेल मनमोहन सिंह से सस्ता फिर भी पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों नहीं थाम पा रहे नरेंद्र मोदी

आजादी के 72वें साल में 72 रुपये का हुआ डॉलर, 1947 से 2018 तक ऐसा रहा Rupee vs Dollar का सफर

Tags

Advertisement