नई दिल्लीः पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. पेट्रोल की कीमतें मुंबई सहित कई शहरों में 90 रुपये के पार हो चुकी हैं. विशेषज्ञों की मानें को दिवाली से पहले ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़ें को भी छू सकते हैं. आज जहां दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 82.86 रुपये प्रति लीटर हो गई वहीं डीजल के दाम 74.12 रुपये तक बढ़ गए. वहीं मुंबई की बात करें तो मंगलवार को मुंबई में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल 90.22 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल की कीमत भी बढ़कर 78.96 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई.
विशेषज्ञों की मानें तो तेल की कीमतों में लगी महंगाई की आग से फिलहाल को आम आदमी को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. उनका तो यह भी कहना है कि मुंबई में 90 के पार हुआ पेट्रोल दिवाली से पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक पेट्रोल पंप ट्रिपल पर नोसल में दो डिजिट फीड करने का ही ऑप्शन है. अब जब पेट्रोल के 100 रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में पेट्रोल पंप की नोसल टेक्नोलॉजी में तीन डिजिट रुपये (99 से ऊपर) फीड करने के लिए अपडेट भी करने की भी जरूरत पड़ेगी क्योंकि अभी तक दो डिजिट ही फीड की सकती है.
ये है कारण
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम 81 डॉलर तक पहुंच गया है जो कि चार साल में सबसे उच्चतम है. कीमतों में तेजी का मुख्य कारण तेल उत्पादक देशों के तेल उत्पादन ना बढ़ाने का फैसला है. जिसके बाद क्रूड के दाम में भारी उछाल देखने को मिला. वहीं अमेरिकी प्रतिबंध झेल रहे ईरान से भी आपूर्ति कम होने के कयास लगाए जा रहे हैं जिस कारण विशेषज्ञों के अनुसार दिवाली से पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकता है.
वहीं सऊदी अरब और रूस ने बयान दिया है कि क्रूड का उत्पादन नहीं बढ़ाएंगे. रूस का कहना है कि बाजार में अतिरिक्त कच्चे तेल की जरूरत नहीं है. ओपेक देशों का कहना है कि प्रतिबंध से प्रभावित हुई ईरान से आपूर्ति में होने वाली किसी भी कमी को पूरा करने के लिए वह उत्पादन में वृद्धि नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें- डॉलर के मुकाबले 72.46 के स्तर पर रुपया, मुंबई में पहली बार 90 के पार हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े
दिल्ली मेट्रो कार्ड के 100 रुपये के रिचार्ज पर पाएं 25 रुपये कैशबैक, इस एप से उठाएं लाभ
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…