नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को लगातार छठे दिन फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल के दाम सोमवार को ही दिल्ली में एक बार फिर 70 को पार पहुंच चुका है. दिल्ली में 0.28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 70.41 रुपए तो वहीं डीजल 0.29 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 64.47 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं बात करें मुंबईवासियो की तो, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से फिलहाल उन्हें कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. मुंबई में आज पेट्रोल के दाम 0.28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 76.05 प्रति लीटर है तो डीजल के दाम में 0.31 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 67.49 प्रति लीटर है.
इससे पहले सोमवार को ही दिल्ली में पेट्रोल फिर 70 रुपए प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया था और डीजल की दर भी 64 रुपए के पार हो गई थी. सोमवार को पेट्रोल के भाव में 38 पैसे और डीजल में 49 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. जिससे दिल्ली में पेट्रोल 70.13 रुपए और डीजल 64.18 प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया था. मुंबई में पेट्रोल और डीजल के भाव 75.77 और 67.18 रुपए लीटर पर पहुंच गए थे. बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में भी पेट्रोल के दाम 70 रुपये से कम थे लेकिन तेल के दामों में इजाफा होने के कारण साल के अंत तक पेट्रोल के दाम 80 रुपये प्रति लीटर की कीमत को भी पार कर गए थे. फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम फिर 70 रुपये प्रति लीटर से कम हो गए थे. लेकिन नया साल आते ही फिर पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले साल की तरह बढ़ने शुरु हो गए हैं.
आपको बता दें कि कीमतें बढ़ने का कारण पेट्रोलियम उत्पादों का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों ने लागत बढ़ने को बताया जा रहा है. नए साल में अब तक इनकी कीमतों में यह 6वीं वृद्धि है. नए साल में राजधानी में पेट्रोल 2 रुपए 12 पैसे और डीजल 2 रुपए 31 पैसे बढ़ चुके है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…