Petrol, Diesel Prices Today: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने कुछ दिनों से राहत देना शुरु कर दिया है. मंगलवार को जहां पेट्रोल 81.34 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है वहीं डीजल की कीमत 74.85 रुपये पर आ गई है
नई दिल्ली. कुछ समय तक लगातार बढ़ रहे तेल और डीजल के दामों ने दो तीन दिनों से गिरना और लोगों को राहत देना शुरु कर दिया है. दिल्ली में पेट्रोल 0.10 रुपये नीचे आकर 81.34 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि डीजल के दाम 0.07 रुपये गिरकर 74.85 रुपये पर आ गए हैं. इसके अलावा मुंबई में तेल के दामों का बात करें तो 0.10 रुपये गिरकर पेट्रोल 86.81 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है वहीं डीजल 0.08 रुपये गिरकर 78.46 रुपये प्रति लीटर पर बिकेगा.
बता दें कि सोमवार को दिल्ली में जहां पेट्रोल 0.30 पैसे गिरकर 81.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था वहीं डीजल 0.27 पैसे गिरकर 74.92 रुपये प्रति लीटर बिका था. गौरतलब है कि पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाने से मना करने पर सोमवार को दिल्ली सरकार के विरोध में 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद रखे गए थे. दरअसल पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र ने उत्पाद शुल्क सहित 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी.जिसके समर्थन करते हुए कई राज्यों में पेट्रोल डीजल पर वैट कम किया गया था.
लेकिन दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने से इनकार कर दिया. इससे दिल्ली में तेल की कीमतें महंगी हो गईं और बिक्री में भारी गिरावट दर्ज हुई. दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर विपक्ष केंद्र पर काफी समय तक हमलावर रहा.