नई दिल्ली. साल 2018 में पेट्रोल और डीजल के दामों से आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ी. पेट्रोल और डीजल के दाम इस कदर आसमान छूने लगे की लोगों ने तंग आकर इसके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन भी किया. साल 2018 में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 रुपए की कीमत को भी पार कर गए. हालांकि साल के खत्म होने से पहले इन बढ़ते दामों से आम जनता को राहत मिलने लगी है. कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुए जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में भी गिरावट आने लगी.
कुछ पैसे करते-करते धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग 15 रुपए से ज्यादा की गिरावट आ गई है. नए साल पर लोगों को तेल के बढ़ते दामों से राहत मिली. बता दें कि 28 दिसंबर 2018 को पेट्रोल के दामों में 19 पैसे की गिरावट आई और डीजल के दाम 14 पैसे से कम हो गए. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 69.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 63.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इससे पहले पेट्रोल के दाम 69.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 63.76 रुपये प्रति लीटर थे.
वहीं बाकि महानगरों में भी पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दाम कम हुए है. मुंबई में पेट्रोल 75.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.54 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं दामों में गिरावट के बाद कोलकाता में पेट्रोल 71.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.35 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिका. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 72.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 67.13 रुपए प्रति लीटर रहे.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…