Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol, Diesel Prices Today: फिर महंगा हुआ तेल, 82.83 रुपये प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल तो 75.69 पर डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: फिर महंगा हुआ तेल, 82.83 रुपये प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल तो 75.69 पर डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने एक बार फिर आम आदमी को हिला कर रख दिया है. मंगलवार को जहां पेट्रोल दिल्ली में 0.11 रुपये बढ़कर 82.83 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया वहीं डीजल 0.23 रुपये बढ़कर 75.69 पहुंच गया है.

Advertisement
petrol diesel
  • October 16, 2018 6:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 0.11 रुपये बढ़कर 82.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. वहीं डीजल की कीमत 0.23 रुपये बढ़कर 75.69 पर पहुंच गई. उसके अलावा मुंबई में   0.11 रुपये बढ़कर पेट्रोल 88.29 रुपये पर बिक रहा है जबकि डीजल 0.24 रुपये बढ़कर 79.35 रुपये हो गया है. बता दें कि पिछले काफी समय से पेट्रोल और डीजल ने आम जनता की नाक में दम किया हुआ है.

कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में 2.5 रुपये कम कर लोगों का थोड़ी राहत तो दी थी हर दिन की बढ़ोतरी से इसकी कोई अहमियत नहीं रही. देश में सब जगह पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. इसके अलावा रसोई गैस एलपीजी और पेट्रोल का विकल्प बनी सीएनजी भी महंगी हो चुकी है. अप्रैल में गैस सिलेंडर 649 रुपये प्रति लीटर था जबकि अक्टूबर में इसकी कीमत 875 रुपये पहुंच गई. वहीं रुपये का हाल भी बुरा है. रुपये की कीमत भी गिरती जा रही है जिसका सीधा असर ही इंटरनेशनल मार्केट में मिलने वाले कच्चे तेल पर पड़ रहा है.

सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 26 पैसे कमजोर होकर 73.80 के स्‍तर पर खुला. डॉलर की बढ़ती मांग के चलते रुपए में आज फिर दबाव देखने को मिल रहा है.

Petrol, Diesel Prices Today: तेल ने फिर किया खेल, मुंबई में 88.18 तो दिल्ली में 82.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, डीजल के भी दाम बढ़े

Petrol, Diesel Prices Today: तेल में तेजी का खेल जारी, 0.18 की बढ़ोतरी के साथ 82.66 रुपये पर पेट्रोल, 75.19 हुआ डीजल

Tags

Advertisement