Petrol, Diesel Prices Today: तेल के दाम में भारी गिरावट, दिल्ली में 74.84 रुपये पहुंचा पेट्रोल, 69.70 रुपये बिक रहा डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: देश के महानगर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 50 पैसे तक की गिरावट दर्ज की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत 74.84 रुपये और 69.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

Advertisement
Petrol, Diesel Prices Today: तेल के दाम में भारी गिरावट, दिल्ली में 74.84 रुपये पहुंचा पेट्रोल, 69.70 रुपये बिक रहा डीजल

Aanchal Pandey

  • November 25, 2018 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल- डीजल की कीमत में गिरावट आई है. देश के चार मेट्रोपोलिटिन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 50 पैसे तक कम हुए हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 74.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल का भाव 69.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल का भाव 76.82 रुपये दर्ज किया गया है, वहीं डीजल 71.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

मुंबई में पेट्रोल का दाम 80.38 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है. और डीजल 72.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल के नया दाम 77.69 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है. चेन्नई में डीजल का भाव 73.63 रुपये प्रति लीटर दर्ज हुआ है. पुरानी कीमतों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल में 41 पैसे और डीजल में 46 पैसे की कटौती दर्ज की गई है. कोलकाता में पेट्रोल 4 पैसे और डीजल 40 पैसे सस्ता हुआ है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 42 पैसे प्रति लीटर तो डीजल में 49 पैसे गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चन्नई में पेट्रोल का भाव 43 पैसे प्रति लीटर और डीजल का भाव 5 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. बता दें कि लगातार पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है. कुछ समय पहले अचानक पेट्रोल डीजल की कीमत में उछाल आने पर विपक्ष ने सरकार पर खूब हमले भी किए थे. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी हर एक रैली में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर पेट्रोल ड़ीजल की बढ़ती कीमत को लेकर तीखा हमला कर चुके हैं. 

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश के सागर में राहुल गांधी की सुनामी, बोले- शिवराज सिंह चौहान सरकार से उठ गया लोगों का भरोसा

Domestic LPG Cylinder Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 1000 के पार

Tags

Advertisement