Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol, Diesel Prices Today: फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, 81.99 रुपये हुआ पेट्रोल तो 75.36 रुपये मिल रहा डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, 81.99 रुपये हुआ पेट्रोल तो 75.36 रुपये मिल रहा डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: कुछ समय से लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों को राहत दे दी है. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 0.39 रुपये की गिरावट के साथ 81.99 रुपये पर बिकेगा जबकि डीजल 0.12 की गिरावट के साथ 75.36 रुपये पर बिकेगा.

Advertisement
Petrol Diesel Prices Today
  • October 20, 2018 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लंबे समय से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों ने अब लोगों राहत देना शुरु कर दिया है. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 0.39 रुपये की गिरावट के साथ 81.99 रुपये पर बिकेगा जबकि डीजल 0.12 की गिरावट के साथ 75.36 रुपये पर बिकेगा. इसके अलावा मुंबई में 0.38 रुपये की कमी के साथ पेट्रोल 87.46 पर और 0.13 रुपये की कमी के साथ डीजल 79.00 रुपये प्रति लीटर पर है.

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल में 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई. इस घटी हुई कीमत के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.38 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 75.48 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. गौरतलब है कि सऊदी अरब ने सोमवार को भारत को तेल की आपूर्ति के लिए भरोसा दिलाते हुए कहा था कि वो भारत की ऊर्जा जरुरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.जिसमें सऊदी अरब के उर्जा मंत्री खालिद-ए-अल फलिह ने कहा था कि हम अपना निवेश भारत में बढ़ाएंगे. 

बताते चलें कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 2.5 रुपये घटा कर लोगों को आराम देने की कोशिश की थी. जिससे कुल 13 राज्यों ने केंद्र सरकार से अलग तेल की कीमतों असर पड़ा था.

Petrol, Diesel Prices Today: दिल्ली-मुंबई में सस्ता हुआ तेल, दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ

Petrol, Diesel Prices Today: सस्ता हुआ तेल, पेट्रोल 82.62 तो 75.58 रुपये प्रति लीटर मिल रहा डीजल

Tags

Advertisement