Petrol Diesel Prices Today: नए साल से पहले देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आ गई है. सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होते ही पेट्रोल और डीजल के दाम भी गिर गए. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 62.86 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
नई दिल्ली. सालभर पेट्रोल-डीजल के दामों में बहुत उतार-चढ़ाव रहे. पेट्रोल और डीजल की कीमत साल की शुरूआत में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक पेट्रोल के दाम तेजी से बड़े. 1 जनवरी 2018 को पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपए प्रति लीटर थी. वहीं ये कीमत 4 अक्टूबर 2018 तक बढ़कर 84 रुपए प्रति लीटर हो गई. देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर विरोध प्रदर्शन हुए. हालांकि थोड़े ही समय के बाद दामों में गिरावट भी आने लगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने से पेट्रोल और डीजल के दामों में भी गिरावट आई.
साल के अंत तक लगभग 15 से 20 रुपए प्रति लीटर तक कीमत कम हो गई. अब दिल्ली में साल की शुरुआत की ही तरह पेट्रोल की कीमत वापस 70 रुपए प्रति लीटर से कम हो गई है. नया साल आने से पहले आज साल के आखिरी दिन दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 62.86 रुपए प्रति लीटर हो गई है. देशभर के बाकि महानगरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए और नए साल से पहले एक बार फिर कंट्रोल में आ गए हैं.
मुंबई में साल के आखिरी दिन पेट्रोल के दाम 74.47 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल के दाम 65.76 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं कोलकाता में साल खत्म होने से पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट हुई. पेट्रोल की कीमत 70.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 64.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है. चेन्नई में भी दाम कम हुए हैं जिसके बाद पेट्रोल 71.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.35 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है.