Petrol Diesel Prices Today: केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद जनता को उम्मीद थी कि पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आएगी लेकिन कई आकड़ों की माने तो वर्तमान सरकार में ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल की कीमतों मे हो रही बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 0-13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि के डीजल के दाम में 0.2 पैसे की बढ़ोतरी हुई. दिल्ली में पेट्रोल बुधवार से 71.27 रुपए में मिलेगा जबकि डीजल 65.01 रुपए में मिलेगा.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो वहां एक लीटर पेट्रोल 76.90 रुपए और डीजल 69.01 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा चेन्नई में और कोलकाता में भी पेट्रोल कीमत में 21 पैसे व 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह तीन महानगरों मुंबई,कोलकाता और चेन्नई में डीजल 69.62 रुपये, 69.01 रुपये और 67.68 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. दिल्ली के आस-पास के शहरों में कीमत हुई बढ़ोतरी का असर पड़ेगा. नोएडा में आज से पेट्रोल 70.86 रुपये, गाजियाबाद में 70.72 रुपये, बुलंदशहर में 71.15 रुपये में मिलेगा.
खबरों की मानें तो अंर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी लगातार जारी है. यही कारण है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल और डीजल की दामों मे यह बढ़ोतरी कब रूकेगी इसके बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है. देश लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी की वजह से लोगों चिंतित हैं. शायद अब लोगों को अपने निजी वाहन छोड़कर प्राइवेट वाहनों का ही सहारा लेना पड़े. इसके बावजूद भी भारत में पेट्रोल और डीजल के की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. मैकेंजी के रिपोर्ट्स की माने तो भारत 2019 चीन को पछाड़कर विश्व में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. हालांकि अमेरिका इस मामले में नंबर एक पर काबिज रहेगा.
आम बजट 2018: वित्त मंत्री अरुण जेटली से क्या सौगात चाहते हैं देशवासी, जानिए उन्हीं की जुबानी