Petrol Diesel Price Today: नए साल के पहले दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. अगर 1 जनवरी 2018 से तुलना की जाए तो 1 जनवरी 2019 को पेट्रोल की कीमतें 1 रुपया काम हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.84 रुपये प्रति लीटर से घटकर 68.65 रुपये हो गई है.
नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन जनता को बड़ी खुशखबरी मिली है. मंगलवार को तेल के दामों में कमी आई है. 1 जनवरी को पेट्रोल में 19 पैसे और डीजल में 20 पैसे की कटौती की गई है. 1 जनवरी 2018 के मुकाबले 1 जनवरी 2019 को पेट्रोल की कीमत 1 रुपये कम है. पिछले तीन महीनों में पेट्रोल के दाम 15 रुपये और डीजल के 13 रुपये तक गिर चुके हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.84 रुपये प्रति लीटर से घटकर 68.65 रुपये हो गई है. वहीं डीजल भी 62.83 रुपये प्रति लीटर से घटकर 62.66 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 74.30 रुपये है, जो सोमवार (31 दिसंबर) को 74.47 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं सोमवार को मुंबई में डीजल 65.76 रुपये प्रति लीटर था, जो मंगलवार को 65.56 रुपये प्रति लीटर हो गया. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.78 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई. वहीं डीजल के दाम 64.42 रुपये प्रति लीटर हो गया.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे और डीजल की कीमत 21 पैसे प्रति लीटर घट गई. यहां पेट्रोल की कीमत 71.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 66.14 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई. नोएडा में भी पेट्रोल के दाम 21 पैसे घट गए और ताजा कीमत 68.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अक्टूबर में दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 84 और 91.34 रुपये प्रति लीटर थीं. डीजल की कीमतें भी दिल्ली में 75.45 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 80.10 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थीं. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है, जिसका फायदा कस्टमर्स को मिल रहा है. नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें मार्केट के हवाले की हुई हैं, जिससे रोजाना दाम मार्केट के आधार पर घटते-बढ़ते रहते हैं.
Changes from 1st January: 1 जनवरी से हो रहे ये बड़े बदलाव, आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा यह असर