नई दिल्ली. पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार को बढ़ोतरी और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई. देशभर में पेट्रोल 6-7 पैसे बढ़ा तो डीजल 5-6 पैसे घट गया. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.48 रुपये प्रति लीटर रही, जो बुधवार को 72.41 रुपये प्रति लीटर थी. जबकि डीजल के दाम में गिरावट होने के कारण कीमत 67.32 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दामों में बदलाव के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 78.10 रुपये लीटर हो गई है, जबकि डीजल 70.52 रुपये लीटर बिक रहा है. बुधवार को यहां पेट्रोल की कीमत 78.04 रुपये लीटर और डीजल की 70.58 रुपये लीटर थी. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत अब 75.27 रुपये लीटर हो गई है, जो बुधवार के दाम से 7 पैसा ज्यादा है. वहीं डीजल 71.15 रुपये लीटर बिक रहा है. इसमें 5 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है.
इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 74.56 रुपये लीटर हो गई है. वहीं डीजल 69.11 रुपये लीटर बिक रहा है, जो बुधवार के मुकाबले 5 पैसे कम है. गौर करने वाली बात है कि कम टैक्स होने के कारण अन्य तीन महानगरों के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे कम हैं. इस साल की शुरुआत से अब तक पेट्रोल 4 रुपये लीटर और डीजल 5 रुपये लीटर महंगा हो चुका है.
वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुला. बीएसई सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 124.75 अंकों की मजबूती के साथ 37,876.92 पर और निफ्टी 33.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,375.30 पर कारोबार करते नजर आए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 88.47 अंकों की मजबूती के साथ 37,840.64 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.8 अंकों की बढ़त के साथ 11,382.50 पर खुला.
Passport Online Application: कैसे करें पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन passportindia.gov.in पर आवेदन
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…