नई दिल्ली. मंगलवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल के दामों में 9-10 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 7-8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. राजधानी में पेट्रोल 70.63 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. हालांकि सोमवार को ये 10 पैसे कम था. डीजल के दाम मंगलवार को सोमवार के मुकाबले 7 पैसे बढ़े. अब राजधानी में डीजल के दाम 64.54 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
वहीं मुंबई में पेट्रोल के दामों में 10 पैसे का इजाफा हुआ और अब दाम 76.25 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं मुंबई में डीजल के दाम 8 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 67.55 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं बाकी दो मेट्रो शहर- चेन्नई और कोलकाता में भी दाम में बढ़ोतरी हुई. चेन्नई में पेट्रोल 73.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.14 रुपए प्रति लीटर रहा. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 72.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 66.30 रुपए प्रति लीटर हैं. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो नोएडा में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 70.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 63.88 रुपए प्रति लीटर हैं.
बता दें कि भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम अंतर्राष्ट्रीय तेल के दामों पर और रुपए-डॉलर के एक्सचेंज रेट पर आधारित होते हैं. कहा जा रहा है कि भले ही पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है लेकिन जल्द ही इन दामों में गिरावट आएगी क्योंकि कच्चे तेल के दाम कम हो गए हैं और डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है. अहम ये है कि अक्टूबर से अब तक पेट्रोल-डीजल के दामों में 15-20 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Financial Tasks in December: दिसंबर खत्म होने से पहले निपटा लें ये 5 अहम काम वरना पछताते रह जाएंगे
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…