नई दिल्ली. बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई लेकिन फिर गुरुवार और आज शुक्रवार को दोनों के ही दाम में इजाफा हुआ. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कुछ दिन पहले लगातार दो दिन तक इजाफा हुआ था. लेकिन अब कच्चे तेल के दाम कम होते नजर आ रहे है. हालांकि भारतीय तेल कंपनी फिर भी पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा करती जा रही हैं. पिछले आठ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी के बाद राजधानी में पेट्रोल के दामों ने 70 रुपये प्रति लीटर की सीमा को भी पार कर लिया है.
दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 0.08 रुपये का इजाफा हुआ जिसके बाद पेट्रोल 70.55 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिका. वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत में 19 पैसे का इजाफा हुआ और डीजल 64.97 रुपये प्रति लीटर पर बिका. दिल्ली के साथ ही बाकि महानगरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े. मुंबई में पेट्रोल दामों में 0.07 रुपये की बढ़ौतरी हुई. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 76.18 रुपये प्रति लीटर हो गई. डीजल के दाम 0.20 रुपये बढ़े जिसके बाद डीजल 68.02 रुपये प्रति लीटर पर बिका.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 72.61 रुपये प्रति लीटर रही और डीजल की कीमत 66.59 रुपये प्रति लीटर. इन सब के अलावा चेन्नई में पेट्रोल के दाम 73.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 68.46 रुपये प्रति लीटर रहे. बता दें कि साल की शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल के दामों मे बदलाव हो रहे हैं. अब पेट्रोल की कीमत लगभग सभी इलाकों में 70 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास प्राधिकरण ने बिना कोई नोटिस दिए इन घरों-दुकानों…
अब पुराने फोन को कबाड़ में देने की कोई जरुरत नहीं है। पुराने स्मार्टफोन से…
किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल आज 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले…
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। इनमें से 25…
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक इस फैसले से नाखुश…
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…