Petrol Diesel Prices Today: बुधवार को केवल एक दिन के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट के बाद गुरुवार और फिर शुक्रवार को तेल के दाम में इजाफा हुआ. इसी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 70.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.97 रुपये प्रति लीटर पर बिका. केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि सभी महानगरों में तेल के दाम में बढ़ौतरी हुई है.
नई दिल्ली. बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई लेकिन फिर गुरुवार और आज शुक्रवार को दोनों के ही दाम में इजाफा हुआ. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कुछ दिन पहले लगातार दो दिन तक इजाफा हुआ था. लेकिन अब कच्चे तेल के दाम कम होते नजर आ रहे है. हालांकि भारतीय तेल कंपनी फिर भी पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा करती जा रही हैं. पिछले आठ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी के बाद राजधानी में पेट्रोल के दामों ने 70 रुपये प्रति लीटर की सीमा को भी पार कर लिया है.
दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 0.08 रुपये का इजाफा हुआ जिसके बाद पेट्रोल 70.55 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिका. वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत में 19 पैसे का इजाफा हुआ और डीजल 64.97 रुपये प्रति लीटर पर बिका. दिल्ली के साथ ही बाकि महानगरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े. मुंबई में पेट्रोल दामों में 0.07 रुपये की बढ़ौतरी हुई. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 76.18 रुपये प्रति लीटर हो गई. डीजल के दाम 0.20 रुपये बढ़े जिसके बाद डीजल 68.02 रुपये प्रति लीटर पर बिका.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 72.61 रुपये प्रति लीटर रही और डीजल की कीमत 66.59 रुपये प्रति लीटर. इन सब के अलावा चेन्नई में पेट्रोल के दाम 73.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 68.46 रुपये प्रति लीटर रहे. बता दें कि साल की शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल के दामों मे बदलाव हो रहे हैं. अब पेट्रोल की कीमत लगभग सभी इलाकों में 70 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई है.