नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर से बढ़नी शुरू हो गई हैं. तेल कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कीमतों में इजाफा किया है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं डीजल की कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 28 पैसे और मुंबई व चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गईं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें फिर 69 रुपये से ऊपर चली गई हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 69.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल 62.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल के भाव 71.20 रुपये हो गए हैं. डीजल के दाम 64.58 रुपये प्रति पहुंच गए हैं. मुंबईवासियों को भी बढ़ते तेल के दामों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पेट्रोल 74.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 65.73 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं. चेन्नई में पेट्रोल बढ़कर 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो डीजल के दाम 66.31 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.
राजधानी के आसपास स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में भी तेल के दाम बढ़े हैं. नोएडा में पेट्रोल अब 69.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं डीजल के दाम 62.42 रुपये लीटर हो गए हैं. गाजियाबाद में पेट्रोल 69.11 रुपये लीटर बिक रहा है. यहां डीजल के दाम 62.28 रुपये प्रति लीटर हैं. फरीदाबाद में पेट्रोल का भाव 70.48 रुपये लीटर है तो डीजल 63.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 70.27 रुपये लीटर और डीजल 63.03 रुपये लीटर हो गए हैं. वहीं चंडीगढ़. लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल के दाम क्रमश: 65.32 रुपये, 69.11 रुपये, 73.22 रुपये, 68.18 रुपये, 72.10 रुपये और 69.85 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इन शहरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 59.82 रुपये, 62.31 रुपये, 66.08 रुपये, 63.97 रुपये, 64.04 रुपये और 65.18 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…