Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol Diesel Prices Today: लगातार 13वें दिन गिरे तेल के दाम, दिल्ली में 71.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, 66.29 रुपये हुआ डीजल

Petrol Diesel Prices Today: लगातार 13वें दिन गिरे तेल के दाम, दिल्ली में 71.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल, 66.29 रुपये हुआ डीजल

Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 13वें दिन गिरावट दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.72 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 66.29 रुपये तक पहुंच गई है. बता दें कि गाजियाबाद और नोएडा में अब भी दिल्ली से सस्ता पेट्रोल बिक रहा है.

Advertisement
Petrol diesel price today, petrol price, diesel price, pterol price in mumbai, diesel price in mumbai, petrol price in delhi, diesel price in delhi, petrol diesel rate, petrol ka daam, diesel ka daam, petrol diesel ke daam, petrol diesel latest rate, petrol, diesel, petrol diesel price, petrol diesel price today
  • December 4, 2018 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 13वें दिन गिरावट देखी गई. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में 21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. वहीं मुंबई और चेन्नई में 29 पैसे और दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमतों में 27 पैसे की गिरावट आई है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.72 रुपये, 77.29 रुपये, 74,21 रुपये प्रति लीटर और 73.75 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई. दिल्ली में डीजल की कीमत 66.29, कोलकाता में 68.12, मुंबई में 69.48 और चेन्नई में 70.09 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई. लेकिन कहा जा रहा है कि इससे ज्यादा गिरावट की उम्मीद अब कम है क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में दूसरे दिन तेजी नजर आई.

ब्रेंट क्रूड का भाव भी पिछले हफ्ते के निचले स्तर से करीब 4 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में जल्द ही फिर से गाजियाबाद और नोएडा से सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलने लगेगा. फिलहाल गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 71.15 और नोएडा में 71.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं गाजियाबाद में डीजल की कीमत 65.31 और नोएडा में 65.44 रुपये प्रति लीटर है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर गिरावट एेसे ही जारी रही तो जल्द ही यह गैप खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते तक दिल्ली में आसपास के शहरों की तुलना में पेट्रोल-डीजल सस्ते हो जाएंगे.

प्राइज नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल पर 27 प्रतिशत वैट लगता है. डीजल पर यह 16.75 प्रतिशत है. इसके अलावा 250 रुपये प्रति किलोमीटर का एयर एंबियंस चार्ज भी लगता है. वहीं यूपी में पेट्रोल पर 23.78 परसेंट वैट लगता है. वहीं डीजल पर वैट 14.05 प्रतिशत है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 4 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी 2.50 रुपये तक घटाते हुए राज्य की तेल कंपनियों को सब्सिडी उठाने को कहा था.

Bajaj Qute RE60 Launch: आज लॉन्च हो सकती है टाटा नैनो से छोटी Bajaj Qute RE60, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Gas Cylinder Price Cut Down: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, 133 रुपये तक सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

Advertisement